21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से बजबजाया कूड़ा, नरक बना शहर

खुली पोल. इस बारिश भी नाला का पानी बहेगा सड़कों पर, कई जगहों पर जल जमाव व कीचड़ हर साल की तरह इस बार भी बारिश में शहर की स्थिति नारकीय होगी और शहरवासी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस बात का अंदाजा मंगलवार की रात प्री-मानसून की तेज बारिश से बनी शहर नारकीय […]

खुली पोल. इस बारिश भी नाला का पानी बहेगा सड़कों पर, कई जगहों पर जल जमाव व कीचड़
हर साल की तरह इस बार भी बारिश में शहर की स्थिति नारकीय होगी और शहरवासी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस बात का अंदाजा मंगलवार की रात प्री-मानसून की तेज बारिश से बनी शहर नारकीय स्थिति से लगाया जा सकता है.
भागलपुर : मंगलवार की रात हुई बारिश ने निगम की सफाई की पोल खोल कर दी. बारिश के कारण शहर के नाले उफना गये और नाला का कचरा सड़कों पर बहने लगा. बुधवार की सुबह शहर के सभी जगहों पर नाला का कचरा पसरा रहा. मुख्य मार्ग से लेकर मुहल्लों के नाला का कचरा सड़क पर फैला था और निगम के सफाइकर्मी ट्रैक्टर और हाथ ठेला से उसे उठाते नजर आ आ रहे थे. हर तरफ नाला बजबजा रहा था. सबसे खराब स्थिति भोलानाथ पुल और उल्टापुल के नीचे गिरधारी साह हटिया वाले मार्ग की थी. भोलानाथ पुल के नीचे मोटर लगा कर पानी निकाला जा रहा था. पुल के नीचे पानी भरने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. बहुत लोग पानी में घुस कर जा रहे थे.
उल्टा पुल के नीचे बदबू से परेशानी
सबसे नारकीय स्थित उल्टा पुल के नीचे गिरधारी साह हटिया वाले सड़क मार्ग की थी. बारिश होने के कारण यहां कूड़ा सड़क पर फैल गया था. इससे कीचड़ तो था ही, कूड़े से उठती बदबू से लोग परेशान थे. स्थिति यह थी कि इस होकर लोगों को पैदल गुजरना मुश्किल हो रहा था. कुछ लोग तो नाक पर रूमाल रख कर जा रहे थे और जो कीचड़ भरी सड़क पर पैदल नहीं चलना चाहते थे, उनको मजबूरी में रिक्शा का सफर करना पड़ा.
छत्रपति कॉलोनी में घुसा बारिश का पानी : वार्ड 49 स्थित छत्रपति कॉलोनी में वार्ड पार्षद के घर से कुछ दूरी पर लोगों के घरों मेंं बारिश का पानी घुस गया. यहां नगर निगम द्वारा निर्मित नाला लोगों के घरों से बहुत ऊंचा बना दिया गया है. पार्षद दीपक कुमार साह के बार-बार कहने पर भी नाला को ठीक नहीं किया गया, जबकि यह नाला निगम के इंजीनियर की देख-रेख में बना था. यहां जलजमाव के कारण लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें