14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुट ब्रिज से गिरी राइफल, मांगी रिपोर्ट

हादसा. कहलगांव चुनाव के िलए ट्रेन पकड़ने भागलपुर स्टेशन पहुंचा था जवान सोमवार को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी फुट ओवरब्रिज से पटरी पर जिला पुलिस के एक जवान की राइफल िगर गयी. हालांिक उस समय पटरी पर कोई भी ट्रेन नहीं रहने के कारण एक हादसा टल गया. भागलपुर: जिला पुलिस […]

हादसा. कहलगांव चुनाव के िलए ट्रेन पकड़ने भागलपुर स्टेशन पहुंचा था जवान

सोमवार को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी फुट ओवरब्रिज से पटरी पर जिला पुलिस के एक जवान की राइफल िगर गयी. हालांिक उस समय पटरी पर कोई भी ट्रेन नहीं रहने के कारण एक हादसा टल गया.
भागलपुर: जिला पुलिस के एक जवान की राइफल सोमवार को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी फुट ओवर ब्रिज से पटरी पर गिर गयी. जवान संजय कुमार मंगलवार को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर कहलगांव जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचा था. जिस समय जवान की राइफल गिरी उससे कुछ ही समय पहले विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन रवाना हुए थे.
राइफल पटरी पर राइफल गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. राइफल की मैगजीन जवान के हाथ में ही रह गयी थी. उसी समय जमालपुर से किसी गवाही में आये जमालपुर रेल पुलिस के इंस्पेक्टर श्रीकांत मंडल ने तुरंत जवान संजय कुमार को अपने कब्जे में ले लिया और उसे जीआरपी थाना ले गये. भागलपुर रेल पुलिस के जवान पटरी पर गिरी राइफल को अपने साथ थाना ले आये. राइफल गिरने की सूचना मौखिक रूप से इंस्पेेक्टर ने पुलिस केंद्र के मेजर को दी और थाना के ओडी पदाधिकारी को इसकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा. जवान को थाना में बैठाया गया था.
उधर लोगों का कहना था कि जब विक्रमशिला सुपरफास्ट प्लेटफॉर्म पर लगी थी, उस समय यह राइफल गिरती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की बाबत रेल थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वह उस समय बाहर थे. थाना पहुंचने पर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के जवान को गश्त आ गया था. राइफल पटरी पर गिरने से उसका लकड़ी वाला बेंत टूट गया है.
राइफल की बेंत टूटी, जवान पंचायत चुनाव के लिए जा रहा था कहलगांव
जीआरपी इंस्पेक्टर ने जिला पुलिस के मेजर को दी सूचना
जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा, चक्कर आ गया था जवान को
मुझे जानकारी नहीं : शाहनवाज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि किस जवान की राइफल पटरी पर गिरी. मुझे किसी से कोई खतरा नहीं. अपने कार्यकर्ता से मिलने के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस से पटना निकल गया हूं. पटना से चुनाव प्रचार के लिए केरल चला जाउंगा.
जवान से हुई लापरवाही : इंस्पेेक्टर
जमालपुर रेल थाना के इंस्पेक्टर श्रीकांत मंडल ने बताया कि जिला पुलिस के जवान की लापरवाही के कारण राइफल ब्रिज से पटरी पर गिरा. जवान संजय कुमार कहलगांव पंचायत चुनाव में ड्यूटी के लिए जा रहा था. इस बात की सूचना जिला बल के मेजर को दी है और भागलपुर रेल पुलिस के ओडी पदाधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. जवान प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूरब वाली ब्रिज पर खड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें