सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एसडीएम को दिये निर्देश
Advertisement
यहां आश्रम में हैं, पोता-पोती की याद नहीं आती
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एसडीएम को दिये निर्देश वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से सुविधा को लेकर बातचीत, पेंशन का आश्वासन भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे सोमवार को औचक निरीक्षण में न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में चल रहे सहारा वृद्धाश्रम पहुंचे. उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से हालचाल लिया और प्रशासनिक पदाधिकारियों के […]
वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से सुविधा को लेकर बातचीत, पेंशन का आश्वासन
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे सोमवार को औचक निरीक्षण में न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में चल रहे सहारा वृद्धाश्रम पहुंचे. उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से हालचाल लिया और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक चौधरी इमरान रजा और अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज के साथ डीएम ने बुजुर्गों से उनके वृद्धाश्रम में आने और यहां की सुविधाओं के बारे में बातचीत की.
इस दौरान डीएम ने कहलगांव के तौफीर दियारा से आये भुमेश्वर तांती से वृद्धाश्रम के माहौल पर चर्चा की. भुमेश्वर तांती ने बताया कि स्टॉफ की मदद से वह यहां आया. यहां पर उनका इलाज चल रहा है. समय पर खाना मिल जाता है और साथियों के साथ समय अच्छा व्यतीत हो रहा है. डीएम ने पूछा कि अब आप ठीक हो गये हैं, आपको घर भेज देते हैं. यहां वृद्धाश्रम में है तो पोता-पोती की याद नहीं आती है. आपके बच्चे को बुलाकर आपको भेजने की व्यवस्था करवाते हैं.
जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि वृद्धाश्रम में जिनके बुजुर्ग रहते हैं, उन्हें निश्चित तौर पर अपने बुजुर्ग को ले जाना चाहिए. उनके जीवन के लिए बच्चों की मौजूदगी अहम है.
डीएम आदेश तितरमारे सहारा वृद्धाश्रम औचक निरीक्षण में गये, एक बुजुर्ग से कहा
डीएम के निर्देश
शहरी क्षेत्र के अलावा पीरपैंती, कहलगांव और नवगछिया क्षेत्र से निराश्रित बुजुर्ग की खोजबीन हो.
सदर अस्पताल में वृद्धाश्रम के शिफ्ट होने को लेकर भवन का जीर्णोद्धार जल्द खत्म किया जाये.
प्रत्येक सप्ताह वृद्धाश्रम का प्रखंड कल्याण पदााधिकारी जगदीशपुर निरीक्षण करेंगे.
वृद्धाश्रम के संचालक यहां रहने वाले बुजुर्ग के परिजन को बुलाकर उनकी काउंसलिंग करके घर वापसी की कोशिश करें.
वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग की दिनचर्या तैयार किया जाये, जिसकी रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजा जाये.
हर बुजुर्ग का चेक लिस्ट (खाना खाने, उपस्थिति और घूमने-फिरने) तैयार किया जाये.
प्रखंड स्तर पर बुजुर्ग की पहचान करके सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक से पुष्टि कराते हुए उन्हें वृद्धाश्रम भेजें.
अगले औचक निरीक्षण करने से पहले सभी बुजुर्ग का पेंशन शुरू होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement