सुलतानगंज : अधिवक्ता की हत्या के बाद अपराधी उनके परिजनों को बंधक बना कर डकैती कर रहे थे. इस दौरान मृतक की पुत्री सपना ने हिम्मत दिखायी, तो अपराधी भागने के लिए खिड़की से कूदे, जो जख्मी हो गये. जख्मी होने के कारण ही वे पुलिस की गिरफ्त में आ सके.
Advertisement
मृतक अधिवक्ता की बेटी ने दिखायी हिम्मत, कूद कर भागे थे अपराधी
सुलतानगंज : अधिवक्ता की हत्या के बाद अपराधी उनके परिजनों को बंधक बना कर डकैती कर रहे थे. इस दौरान मृतक की पुत्री सपना ने हिम्मत दिखायी, तो अपराधी भागने के लिए खिड़की से कूदे, जो जख्मी हो गये. जख्मी होने के कारण ही वे पुलिस की गिरफ्त में आ सके. मदर्स डे पर घर […]
मदर्स डे पर घर से बेटे की निकली शव यात्रा
एक ओर पूरी दुनिया मदर्स डे मना रही थी, वहीं 49 वर्षीय अधिवक्ता सह एलआइसी एजेंट नीरज कुमार राय उर्फ गुड्डू की इसी दिन वृद्ध मां के सामने से शव यात्रा निकली. मां सरस्वती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. पत्नी रूबी देवी बेसुध है. पुत्री सपना व सोनम पिता के शव से लिपट कर चीत्कार कर रही थीं.
कृष्णगढ़ ओपी चालू रहता, तो नहीं होती घटना
कृष्णगढ़ ओपी 20 साल पहले तक चल रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा के कार्यकाल में वर्ष 1982-83 में ओपी स्थापित की गयी थी. वर्ष 1996 में इसे बंद कर दिया गया. उसके बाद इस क्षेत्र में अपरााध ग्राफ बढ़ गया. पुन: लोगों ने कृष्णगढ़ ओपी को चालू करने की मांग की है.
लोग कह रहे हैं कि यदि ओपी यहां होती, तो शायद यह घटना नहीं होती. सीओ श्रीधर पांडेय ने कहा कि कृष्णगढ़ ओपी चालू कराने की लोगों की मांग पर गंभीरता से पहल हो रही है. 24 घंटे पुलिस गश्त करेगी और मृतक के परिवार की सुरक्षा के लिए चौकीदार तैनात रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement