भागलपुर : शहर के सभी वार्ड में जहां चापाकल खराब हैं, उसकी शिकायत मिलने पर उसे ठीक किया जा रहा है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वार्ड में जहां चापाकल पानी नहीं दे रहा और लगता है चापाकल खराब हो गया है उसकी जानकारी दें. ऐसे चापाकलों को ठीक कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि चापाकल मामले में कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं हुई है. अगर कहीं चापाकल नहीं लगा और पैसे ले लिया गया तो कोई मामला बनता है.
उन्होंने अपने निगम की जलकल शाखा को निर्देश दिया कि हर वार्ड में जाकर खराब चापाकल की जांच करे. यदि चापाकल खराब हो, तो उसे ठीक करवाये. निगम के याेजना शाखा प्रभारी आदिज्य जायसवाल ने कहा कि एक चापाकल की मरम्मत पर 22 सौ रुपये का खर्च आ रहा है. जिस वार्ड से खराब चापाकल की सूचना है वहां निगम के द्वारा संवेदक चापाकल को ठीक करा दिया जायेगा.