सैप के जवान भी मौके पर पहुंचे. मामले में बरारी थाना में दिनेश शर्मा पर केस दर्ज किया गया है. सिटी डीएसपी ने यह भी कहा कि दिनेश शर्मा के जमीन की मापी भी करायी जायेगी ताकि यह साफ हो सके कि उनका योगाश्रम उन्हीं की जमीन पर है या नहीं.
Advertisement
बरारी में आस्था स्थल तोड़ने को लेकर हंगामा
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के फेरी रोड में शुक्रवार को आस्था स्थल तोड़े जाने को लेकर लोगों ने जम कर हंगामा किया. आस्था स्थल तोड़ने का आरोप स्थानीय लाेगों ने दिनेश शर्मा उर्फ स्वामी पर लगाया और काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गये. हंगामे की खबर मिलते ही सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर […]
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के फेरी रोड में शुक्रवार को आस्था स्थल तोड़े जाने को लेकर लोगों ने जम कर हंगामा किया. आस्था स्थल तोड़ने का आरोप स्थानीय लाेगों ने दिनेश शर्मा उर्फ स्वामी पर लगाया और काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गये. हंगामे की खबर मिलते ही सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और बरारी थाना प्रभारी केके अकेला मौके पर पहुंचे.
क्या है मामला
फेरी रोड में दिनेश शर्मा का योगाश्रम, वृद्ध सेवा धाम और पतंजलि चिकित्सालय है. दिनेश के योगाश्रम के बीच में एक आस्था स्थल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले तो दिनेश शर्मा ने आस्था स्थल से लगते हुए अपना घर बना लिया और उसके बाद आस्था स्थल पर भी कब्जा करने की कोशिश करने लगे. लोगों का कहना है कि दिनेश शर्मा ने पहले तो यह आश्वासन दिया कि वह आस्था स्थल को अच्छा बना देंगे, पर बाद में उसकी नियत बदल गयी और गुरुवार की रात उसे तोड़ कर घेरने के लिए दीवार खड़ी की जाने लगी. लोगों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया.
सीसीटीवी लगा है, घरों में भी रहना मुश्किल
दिनेश शर्मा के योगाश्रम में सीसीटीवी लगे होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीसीटीवी बिल्डिंग के फ्रंट में सिर्फ रहता तो दिक्कत नहीं आती पर लोगों के घरों की तरफ सीसीटीवी लगे होने से काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिलाओं और लड़कियों को हमेशा कमरे में बंद रहना पड़ता है. सीसीटीवी लगे होने की वजह से आंगन या बरामदे पर बैठना और स्नान करना भी मुश्किल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement