तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर के पास इलाज कराया गया
Advertisement
थाना में पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ी
तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर के पास इलाज कराया गया भागलपुर : नया बाजार निवासी रामचंद्र जैन से गुरुवार को दिनदहाड़े तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड में बदमाशों ने 30 हजार रुपये छीन लिये. छिनतई होने के बाद रामचंद्र जैन कोतवाली थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. वहां पुलिस ने उन्हें बताया कि जहां उनके […]
भागलपुर : नया बाजार निवासी रामचंद्र जैन से गुरुवार को दिनदहाड़े तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड में बदमाशों ने 30 हजार रुपये छीन लिये.
छिनतई होने के बाद रामचंद्र जैन कोतवाली थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. वहां पुलिस ने उन्हें बताया कि जहां उनके साथ छिनतई हुई है वह तिलकामांझी थाना का क्षेत्र है. उसके बाद वे तिलकामांझी थाना पहुंचे. छिनतई की खबर मिलते ही रामचंद्र के साथ कई अन्य दुकानदार भी तिलकामांझी थाना पहुंचे.
रामचंद्र का कहना है कि थाना पहुंचने के बाद उनसे पूछताछ होने लगी. उनसे पूछा गया कि वे अकेले पैसे लेकर क्यों निकले. थाना इतने लोगों को लेकर आ सकते हैं तो पैसे लेकर जाते समय लोगों को साथ क्यों नहीं ले गये. यह भी पूछा गया कि उनके पास 30 हजार रुपये कहां से आये. ज्यादा देर तक पूछताछ होने पर रामचंद्र जैन की तबीयत थाने में ही बिगड़ गयी. उन्हें तिलकामांझी स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया. तिलकामांझी थाना में शिकायत दर्ज करा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement