23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीक में दो बच्चियों का अपहरण

दुस्साहस. खलिहान पर काम कर घर लौट रहे थे चार बच्चे खरीक थाना क्षेत्र के लगदाहा बहियार में गुरुवार को खलिहान पर काम कर वापस घर लौट रही दो बच्चियों को मोटरससाइकिल पर सवार दो अपहर्ताओं ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया. दो बच्चे किसी तरह भाग निकले. अपहृत लड़कियां खरीक बाजार पश्चिम घरारी के मो […]

दुस्साहस. खलिहान पर काम कर घर लौट रहे थे चार बच्चे

खरीक थाना क्षेत्र के लगदाहा बहियार में गुरुवार को खलिहान पर काम कर वापस घर लौट रही दो बच्चियों को मोटरससाइकिल पर सवार दो अपहर्ताओं ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया. दो बच्चे किसी तरह भाग निकले. अपहृत लड़कियां खरीक बाजार पश्चिम घरारी के मो शकील की बेटी कुनसुम खातून (08) व मो इलयास की बेटी कसीफा खातून (09) हैं.
खरीक : अपहर्ता दोनों बच्चियों को लेकर हाइवे की ओर भाग गये. अपहृत लड़कियों के साथ उनके पड़ोसी समसीर की बेटी नजमा खातून (06) व उसका बेटा तसीफ (04) भी थे. वे दोनों अपहर्ताओं के चंगुल से निकल कर भागने में सफल रहे. घर पहुंच कर दोनों बच्चों ने अपने माता-पिता को सारी कहानी बतायी तो घर वाले स्तब्ध रह गये. घटना की सूचना अपहृताओं के चाचा मो इस्सो ने खरीक थाना में दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
खरीक के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि लगदाहा बहियार से दो लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली है. उनकी खोजबीन की जा रही है. देर रात तक लड़कियों का पता नहीं चल पाया था. घटना के बाद से ही पुलिस दियारा इलाकों में छापेमारी कर रही है. आशंका है कि मामला मानव व्यापार से जुड़ा है. अपहर्ताओं के चंगुल से भागी नाजमा ने बताया कि अपहर्ता काली रंग की मोटरसाइकिल से आये थे.
इधर परिजन बच्ची के लापता होने के बाद किसी अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हैं. परिजनों ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से गुहार लगायी है कि उनकी बच्ची को जल्द से जल्द सकुशल वापस लाया जाये. खरीक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें