भागलपुर : खगड़िया छात्र राजद के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव के भाई कुणाल को गुरुवार की दोपहर 12 बजे सैंडिस कंपाउंड में बदमाशों ने पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान वहां पांच की संख्या में बैठे बदमाशों ने उसका पर्स और घड़ी भी छीन लिया. उसके बाद बदमाशों ने डंडे से पीट कर उसे घायल कर दिया व बीयर की बोतल से सिर भी फोड़ दिया. कुणाल का इलाज मायागंज में किया जा रहा है. तिलकामांझी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है.
Advertisement
खगड़िया छात्र राजद नेता के भाई को पीटा
भागलपुर : खगड़िया छात्र राजद के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव के भाई कुणाल को गुरुवार की दोपहर 12 बजे सैंडिस कंपाउंड में बदमाशों ने पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान वहां पांच की संख्या में बैठे बदमाशों ने उसका पर्स और घड़ी भी छीन लिया. उसके बाद बदमाशों ने डंडे से पीट […]
गांजा पी रहे बदमाशों ने खर्च मांगा और मारपीट शुरू कर दी
कुणाल सैंडिस कंपाउंड में उत्तरी दिशा से प्रवेश कर दक्षिण गेट की तरफ जा रहा था. उसे शॉपिंग मॉल से कुछ सामान खरीदना था. कंपाउंड में बैठे पांच की संख्या में बदमाशों ने उसे रोका और उससे खर्च मांगा. कुणाल के साथ उसका एक दोस्त भी था जो माहौल बिगड़ता देख वहां से भाग निकला.
कुणाल का कहना है कि बदमाश वहां पर गांजा पी रहे थे. जब कुणाल ने कहा कि वह छात्र है और खर्च कहां से देगा, तो बदमाश उसका पर्स और घड़ी छीनने लगे. जब कुणाल ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी और बीयर की बोतल से उसका सिर फोड़ दिया. दोस्तों ने कुणाल को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच पहुंचाया.
खगड़िया छात्र राजद…
पहले के किसी झगड़े का परिणाम तो नहीं?
कुणाल के दोस्ताें का कहना है कि उसके साथ मारपीट होने के बाद काफी संख्या में कुणाल के पक्ष से लड़के सैंडिस पहुंचे. उसी दौरान दूसरे पक्ष के लड़कों ने भी कई अन्य लड़कों को बुला लिया. कुणाल के दोस्तों का यह भी कहना है कि कुणाल को पीटने वाले बदमाश में से एक कह रहा था कि उसका नाम शेखर साह है.
सवाल यह है कि दोनों पक्षों से जब इतनी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गये तब भी वे किसी को कैसे नहीं पहचान रहे. सवाल यह भी है कि लॉज से लड़कों को बुलाने से पहले पुलिस को क्यों नहीं बुलाया गया. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों पक्षों में पहले भी किसी बात को लेकर तनाव हुआ होगा जिसका यह परिणाम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement