भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बलिया से बीपीएल परिवारों के लिए नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन की योजना(प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) शुरू कर दी. इस योजना के लागू होने के बाद संबंधित मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन से यह स्पष्ट हो गया है कि इस योजना के लाभार्थियों को सिर्फ एलपीजी पाइप, खाली सिलिंडर एवं रेगुलेटर ही मिलेगा. बाकी पहली बार मिले एलपीजी गैस एवं चूल्हे के दाम को कंपनी आगे मिलनेवाली एलपीजी सब्सिडी को किश्तवार काटती रहेगी.
Advertisement
जिले में गरीबों को मिलेगा एलपीजी गैस का कनेक्शन
भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बलिया से बीपीएल परिवारों के लिए नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन की योजना(प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) शुरू कर दी. इस योजना के लागू होने के बाद संबंधित मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन से यह स्पष्ट हो गया है कि इस योजना के लाभार्थियों को सिर्फ एलपीजी पाइप, खाली सिलिंडर एवं […]
सांई बाबा गैस एजेंसी नाथनगर के प्रोपराइटर नीरज कुमार लाल का कहना है कि इस योजना का लाभ उन्हीं बीपीएल परिवार को मिलेगा जिनका नाम एसइसीसी(सोशियाे इकोनॉमिक कॉस्ट सेंटर) 2011 डॉटाबेस में होगा. इसके अलावा बीपीएल कार्ड में उल्लिखित वे सदस्य जिनकी आयु 18 या इससे अधिक साल की होगी, उनका आधार कार्ड जरूरी होगा. कनेक्शन फार्म भरते वक्त लाभार्थियों के लिए विकल्प होगा
कि वह गैस का दाम या फिर चूल्हे के दाम में किसका भुगतान नकदी के रूप में करेगा. अगर वह चाहेगा कि उसे दोनों नहीं दे पायेगा तो दोनों की कीमत भविष्य में उसे मिलने वाले सब्सिडी की राशि से किश्तवार काटा जाता रहेगा. मान लीजिये कि आज की तारीख में नान सब्सिडी एक सिलिंडर गैस का दाम 626.50 रुपये और गैस चूल्हे का दाम 990 रुपये है तो दोनों काे मिलाकर कुल हुआ 1616.50 रुपये को कंपनी भविष्य में दिये जाने सब्सिडी राशि को तब तक काटती रहेगी जब तक कि 1616.50 रुपये कंपनी को मिल नहीं जायेगा.
फार्म एवं सूची आ चुकी है, जल्द तिथि की होगी घोषणा : पुष्कर आनंद
इंडियन आॅयल भागलपुर जोन के प्रबंधक एवं भागलपुर के जिला समन्वयक पुष्कर आनंद ने बताया कि जिले के बीपीएल लाभुको संबंधित सूची एवं योजना का फार्म आ चुका है. पांच मई के बाद जिले के सभी 35 गैस एजेंसी के संचालकों के साथ मीटिंग होगी. इसमें प्रखंड का समन्वयक का चयन कर उनकी जिम्मेदारी तय की जायेगी. इसके बाद उज्ज्वला योजना के लिए फार्म वितरण की तिथि तय कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement