सन्हौला : सन्हौला थाना क्षेत्र के वैसा गांव के पास सन्हौला-हनवारा मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग में दो बाइक की डिग्गी से विदेशी शराब की बातलें जब्त की गयी. बाइक पर सवार चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. झारखंड सीमा पर स्थित वैसा गांव के पास से झारखंड से शराब पीकर और दो मोटरसाइकिल की डिग्गी में शराब लेकर सभी आ रहे थे. गिरफ्तार सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी विवेक रंजन झा,
बरारी (भागलपुर) थाना के बरारी पश्चिम टोला के पवन कुमार झा, बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र के श्रीपाथर निवासी सुमित कुमार, बौंसी थाना क्षेत्र के असनाहा गांव निवासी अजय शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एक मोटरसाइकिल की डिग्गी से 750 एमएल तथा दूसरे से 375 एमएल शराब की बोतल बरामद हुई. दोनों मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस पदाधिकारी फुलेना कुंवर ने मामला दर्ज कराया है. झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई जगह पुलिस चेक पोस्ट लगा कर जांच कर रही है.