भागलपुर: दो दिनों से फिर कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट से आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को आनंद बिहार से भागलपुर आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस अपने नियत समय से 16 घंटा लेट भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी.
यह ट्रेन शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे भागलपुर से आनंद बिहार के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह साढ़े चार बजे भागलपुर पहुंचेगी. आनंद बिहार से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय दिन के 12:25 बजे से 14 घंटा लेट भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी.
नयी दिल्ली से भागलपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ तक जाने वाली तिनसुकिया मेल अपने नियत समय रात के 7:45 मिनट से 15 घंटा लेट भागलपुर स्टेशन आयेगी. डाउन फरक्का दो घंटे लेट और मालदा से आने वाली अप फरक्का एक्सप्रेस रात 7:10 मिनट के बजाय रात 12:30 बजे मालदा स्टेशन से खुलेगी. स्टेशन मास्टर के अनुसार शुक्रवार की सुबह पांच बजे अमरनाथ एक्सप्रेस रवाना होगी.