भागलपुर: पारा गिरता जा रहा है. ठंड बढ़ गयी है. लेकिन नगर निगम की नजर में शहर के तीन चौराहों पर लोगों को ठंड लग रही है. इसलिए इन स्थानों पर ही अलाव की व्यवस्था की गयी है.
शहर के अन्य चौक-चौराहों पर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. शहर के स्टेशन चौक, घंटाघर चौक और तिलकामांझी चौक के पास अलाव की व्यवस्था की गयी है.
यहां के लोगों का कहना है कि अलाव में लकड़ी कम रहती है, जिससे अलाव जल्द ही बुझ जाता है. निगम के कर्मियों ने बताया कि तीनों स्थानों पर 50-50 किलो लकड़ी जलवाया जा रहा है. पिछली बार इस समय निगम द्वारा सभी मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी.