21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस कंपाउंड की सभा में 10 हजार जीविका जुटी

महिला सशक्तीकरण के प्रयासों को सरकार का िमलेगा समर्थन भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड में मंगलवार को आयोजित जीविका की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे राज्यों में महिला सशक्तीकरण के प्रयासों को वे अपना नैतिक और सरकारी समर्थन देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका की शुरुआत 44 प्रखंडों से की गयी थी […]

महिला सशक्तीकरण के प्रयासों को सरकार का िमलेगा समर्थन

भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड में मंगलवार को आयोजित जीविका की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे राज्यों में महिला सशक्तीकरण के प्रयासों को वे अपना नैतिक और सरकारी समर्थन देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका की शुरुआत 44 प्रखंडों से की गयी थी और अब यह समूह पूरे राज्य में काम कर रहा है. एक समूह से 10-15 महिलाएं और परिवार जुड़ते हैं. हमारा लक्ष्य दस लाख समूह बनाने का है और वर्तमान में पांच लाख समूह बन चुके हैं.
इस तरह लक्ष्य के पूरा होने पर लगभग डेढ़ करोड़ महिलाएं समूह से जुड़ेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका समूह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. गांव में जहां महिलाएं पहले घर से बाहर निकलती नहीं थीं. वह अब प्रखंड और जिला कार्यालय में जा रही हैं. वहां गावों की समस्याएं उठा रही हैं. बैठक में वे निर्णय लेती हैं और उस पर अमल करती हैं.
उन्होंने बताया कि इस समूह का विस्तार प्रत्येक प्रखंड और पंचायत में करना है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी में सूबे की महिलाओं की अब तक भूमिका महत्वपूर्ण है. शराबबंदी की सफलता के लिए प्रशासन व पुलिस से लेकर समाज के हर वर्ग के सहयोग की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें