21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में विहिप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित दो मरे

हादसों का िदन रहा सोमवार : बांका व सजौर में घटी घटनाएं भागलपुर/बांका : बांका शहर के पश्चिमी छोर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर सोमवार की दोपहर बाद हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है. मृतकों में एक सदानंद सिंह विश्व हिंदू […]

हादसों का िदन रहा सोमवार : बांका व सजौर में घटी घटनाएं

भागलपुर/बांका : बांका शहर के पश्चिमी छोर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर सोमवार की दोपहर बाद हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है. मृतकों में एक सदानंद सिंह विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष थे. स्कूल बस व ऑल्टो कार के आमने-सामने टकरा जाने से यह हादसा हुआ.
स्कूल बस बच्चों को उनके घर पहुंचाने बांका की तरफ से समुखिया मोड़ की ओर जा रही थी. जबकि ऑल्टो कार भागलपुर से बांका जा रही थी. पुल पर पहुंचते ही दोनों आमने-सामने टकरा गये. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में चालक के अलावा दो व्यक्ति बैठे थे. इनमें से एक तिलकामांझी के आनंदगढ़ कॉलोनी निवासी सदानंद सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. चालक सहित दो अन्य जख्मियों को किसी तरह कार से निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया.
दुर्घटना में विहिप…
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर लाने के दौरान इनमें से एक की अमरपुर के पास मौत हो गयी. मृतक का नाम शैलेंद्र कुमार सिंह है, जो लोदीपुर के निवासी थे. चालक आशीष कुमार (लोदीपुर निवासी) को मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कार का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला
शैलेंद्र कुमार सिंह तथा सदानंद सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करते थे. वे इसी सिलसिले में सोमवार को बांका जा रहे थे, कि यह हादसा हो गया. जब यह हादसा हुआ उसके कुछ ही मिनटों बाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ वहां से गुजर रहे थे. हादसा देख कर वे रुके और स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला. उक्त कार पर विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति संयोजिका, पटना का बोर्ड लगा है. इस घटना के बाद स्कूल बस का चालक बस और बच्चों को वहीं छोड़ कर फरार हो गया. चालक के भागने के बाद बस पर सवार स्कूली बच्चे भी तितर-बितर हो गये. मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. घटना के बाद स्कूल बस के चालक के प्रति स्थानीय लोगों का आक्रोश चरम पर था. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें