गोपालपुर : तिनटंगा करारी गांव में रविवार को भीषण आग लगने से अपनी पुत्री की विवाह की चिंता ने पिता मनेज यादव को विचलित कर दिया है. लोग कहते हैं कि उसकी सारी संपत्ति जल कर राख हो गयी है, लेकिन उन्हें तो लगता है कि उसके जीवन के अरमान इस अग्निकांड में जल कर राख हो गये. मनोज अपना सुध-बुध खो दिया है. मनोज यादव ने अपनी पुत्री की शादी के लिए घास फूस व चदरे का घर हाल में ही 25 हजार रुपये खर्च कर बनवाया था.
आज सोमवार को वह तिलकोत्सव की रस्म पूरा करने के लिए लड़के के यहां जाने वाले थे. मनोज बाजार से लगभग 30 हजार रुपये का सामान नकद व उधार खरीद कर लाया था साथ ही घर में कुछ नकदी था. रविवार के दिन में आग लगने से मनोज का धूमधाम से लाडो की शादी करने का अरमान चूर- चूर हो गया. हालांकि तिनटंगा के ग्रामीण मनोज को हर संभव मदद देकर लाडो की शादी धूमधाम से कराने का भरोसा दिला रहे हैं.