चल रही प्रक्रिया को तेज करने का करेंगे अनुरोध
Advertisement
सीएम के समक्ष रखेंगे समानांतर पुल बनाने की बात
चल रही प्रक्रिया को तेज करने का करेंगे अनुरोध विक्रमशिला सेतु हो चुका पूरी तरह से कमजोर भागलपुर : विक्रमशिला सेतु वाहनों का लोड लेने की स्थिति में नहीं है. यह काफी जर्जर हो चुका है. बेहिसाब बढ़ने वाले वाहनों की संख्या के सामने सेतु की चौड़ाई भी कम पड़ने लगी है. यह सेतु पूर्णिया […]
विक्रमशिला सेतु हो चुका पूरी तरह से कमजोर
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु वाहनों का लोड लेने की स्थिति में नहीं है. यह काफी जर्जर हो चुका है. बेहिसाब बढ़ने वाले वाहनों की संख्या के सामने सेतु की चौड़ाई भी कम पड़ने लगी है. यह सेतु पूर्णिया और कटिहार सहित लगभग आठ-नौ जिले व पश्चिम बंगाल व असम के कुछ जिले और नेपाल को भागलपुर से ही नहीं, बल्कि झारखंड से भी जोड़ता है. ट्रैफिक दबाव बढ़ने के कारण पुल पर हमेशा जाम लगा रहता है. विक्रमशिला सेतु के समानांतर दूसरी पुल बनाने की मांग उठती रही है.
समानांतर पुल बढ़ने से विक्रमशिला पुल पर ट्रैफिक दबाव तो कम होगा ही, शहर की सड़कों पर भी वाहनों का दबाव कम हो जायेगा. ट्रैफिक व्यवस्था सुधार जायेगी. पिछली बार जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब आये थे, तो समानांतर पुल को लेकर पहल शुरू हुई थी. जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया था. टीम गठित हुई थी. टीम द्वारा रिपोर्ट भी सौंप दिया गया है. फिर से मुख्यमंत्री आ रहे हैं. अगर जनप्रतिनिधि थोड़ी बहुत दिलचस्पी ले, तो समानांतर पुल बनने का रास्ता साफ हो जायेगा.
कहते हैं जनप्रतिनिधि
मुख्यमंत्री के संज्ञान में है कि विक्रमशिला सेतु कमजोर हो चुका है. समानांतर पुल की जरूरत है. समानांतर पुल बनेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी बात की, तो उन्होंने भी बताया है कि प्रक्रिया शुरू है. वर्तमान में पश्चिम बंगाल में हूं. सीएम से माफी मांग लिये हैं कि उनकी भागलपुर में उपस्थिति पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के कार्यक्रम की वजह से नहीं रह सकेंगे.
अजीत शर्मा, नगर विधायक
विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल बनने की प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया में गति लाने के लिए सीएम से बात करेंगे. क्योंकि विक्रमशिला सेतु कमजोर हो चुका है. इससे पहले कि इस सेतु से आवागमन अवरुद्ध हो जाये, उससे पहले ही समानांतर पुल बने और शहरवासियों की समस्याएं दूर हो जाये.
शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सांसद
विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल बनाने की बात मुख्यमंत्री के नजर में है. मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वह करते हैं. फिर भी इस सिलसिले में मुख्यमंत्री से बात की जायेगी. ताकि जो प्रक्रिया चल रही है, उसकी गति और तेज हो जाये. मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि समानांतर पुल बनेगा.
कहकशां परवीन, सांसद
भागलपुर जिस तरह जाम से परेशान है और लगातार इस शहर पर बाहरी बड़े वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है, इसके लिए समानांतर पुल की सख्त जरूरत है. मैं मुख्यमंत्री से इसके लिए पहल करने का अनुरोध करूंगी.
वर्षा रानी, विधायक, बिहपुर
पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेेगी. इस दौरान एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इनमें पुलिस अधिकारी और सिपाही शामिल होंगे. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि सीएम की सुरक्षा के लिए बाहर से भी पुलिस बल को लाया जा रहा है. सीएम के कार्यक्रम स्थल के अलावा शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती होगी. सीएम जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोका जायेगा उसके बाद उसे सामान्य कर दिया जायेगा.
स्वागत करेगा जदयू
26 अप्रैल को सूबे के मुख्यमंत्री सह जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भागलपुर में आ रहे हैं. 26 को सुबह नौ बजे जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी की अगुवाई में जदयू कार्यकर्ता उनका भागलपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री गोस्वामी भागलपुर की प्रमुख समस्या जैसे, बिजली, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे. उक्त जानकारी जदयू के जिला प्रवक्ता परवेज अख्तर ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement