21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा पहुंचा 41 के पार

भागलपुर: शुक्रवार को पछुआ हवाओं व तपिश से लोग परेशान रहे. लू की शक्ल में 7.9 किमी प्रतिघंटे की औसत से दिन भर चली पछुआ हवाओं ने लोगों को खूब परेशान किया. पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर सायं चार बजे तक लोग अपने घरों में पड़े रहे. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 0.3 डिग्री सेल्सियस […]

भागलपुर: शुक्रवार को पछुआ हवाओं व तपिश से लोग परेशान रहे. लू की शक्ल में 7.9 किमी प्रतिघंटे की औसत से दिन भर चली पछुआ हवाओं ने लोगों को खूब परेशान किया. पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर सायं चार बजे तक लोग अपने घरों में पड़े रहे. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 0.3 डिग्री सेल्सियस उछल कर पारा 41.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री लुढ़ककर 21.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जिससे सुबह लोगों को कुछ हद तक राहत मिली.
24 घंटे में आर्द्रता 13 प्रतिशत गिर कर शुक्रवार को 61 प्रतिशत पर आ गया. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो-तीन दिन तक ऐसी ही गरमी रहेगी. पारा दो से तीन डिग्री और बढ़ सकता है.
गरमी से मुकाबले के लिए अस्पताल तैयार
अप्रैल के दूसरे पखवारे में ही पारा 41 डिग्री सेल्सियस काे पार कर चुका है. पछुआ हवा संग तपता मौसम लोगों के तन-बदन को झुलसा रहा है. लोग हीट वेव की चपेट में आकर अपनी जान सांसत में डाल दें, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार कोे सूबे के सभी मेडिकल कालेज एंड हाॅस्पिटल के अधीक्षक एवं जिले के सिविल सर्जनों को रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
तैयार है मायागंज हाॅस्पिटल : अधीक्षक
जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि विभाग द्वारा प्रेषित रेड अलर्ट उन्हें इ-मेल के जरिये मिल चुका है. अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज का पुख्ता इंतजाम है. ओआरएस पावडर एवं पीसीएम की दवा पर्याप्त मात्रा में है. श्री मंडल ने लोगों से अपील की कि वे जरूरी हो तो तभी घर से निकलें. लू लगने की स्थिति में लगातार शुद्ध पानी में ओआरएस पाउडर या फिर नमक-चीनी का घोल मिला कर पीयें. इसके बावजूद हालत न संभले तो हास्पिटल आयें.
लू से निपटने को लेकर पीएचसी से सदर अस्पताल भी तैयार
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि लू से निपटने के लिए जिले भर के सभी पीएचसी, अनुमंडल अस्पतालों के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को सतर्क कर दिया गया है. यहां पर ओआरएस पावडर एवं पैरासिटामॉल की कमी किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें