दीक्षांत समाराेह में भाग लेकर पटना लौटते समय आंधी चलने के कारण नहीं उड़ सका राज्यपाल का विमान
Advertisement
आंधी ने रोका राज्यपाल का हवाई जहाज
दीक्षांत समाराेह में भाग लेकर पटना लौटते समय आंधी चलने के कारण नहीं उड़ सका राज्यपाल का विमान सर्किट हाउस लौटना पड़ा राज्यपाल को, आंधी कम होने पर 3:10 बजे उड़ा विमान भागलपुुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोेह में पहुंचे महामहिम रामनाथ कोविंद का रास्ता पटना लौटने के दौरान तेज धूल भरी आंधी […]
सर्किट हाउस लौटना पड़ा राज्यपाल को, आंधी कम होने पर 3:10 बजे उड़ा विमान
भागलपुुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोेह में पहुंचे महामहिम रामनाथ कोविंद का रास्ता पटना लौटने के दौरान तेज धूल भरी आंधी ने राेक दिया. आंधी द्वारा रास्ता रोके जाने पर प्रशासन भी कुछ नहीं कर पाया और राज्यपाल का काफिला हवाई अड्डा से लौट का सर्किट हाउस आ गया. जब आंधी कम हुई तो राज्यपाल और शिक्षा मंत्री हवाई जहाज से पटना के लिए रवाना हुए. तब जाकर प्रशासन ने चैन की सांस ली.
गुरुवार को पटना से राज्यपाल श्री कोविंद और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को लेकर विमान भागलपुुर हवाई अड्डे पर साढ़े दस बजे पहुंचा. वहां से राज्यपाल का काफिला सीधे सड़क मार्ग होते हुए विवि परिसर में दीक्षांत समारोह में पहुंचा. दीक्षांत समारोह में भाग लेनेे के बाद राज्यपाल का काफिला हवाई अड्डे की तरफ बढ़ गया.
लेकिन रास्ते में हवा तेज चलने लगी. काफिला जैसे ही हवाई अड्डा के पास पहुंचा तेज धूल भरी आंधी चलने लगी. जब राज्यपाल का काफिला सर्किट हाउस की तरफ मुड़ गया. उस समय सवा दो बजे थे. आंधी कम होने होने पर विमान रवाना हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement