21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों के लिए थाना में बैठने तक की जगह नहीं

थाना स्कैन-औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना भागलपुर : औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) सहायक थाना चले जायें और किसी कारण से कुछ मिनट बैठना पड़ जाये तो शर्ट का कलर बदल जाये. सांसों के द्वारा अंदर बस धूल ही जायेगा. सामने से आती-जाती गाड़ियों का शोर कान को परेशान कर देगा. इन सारी परस्थितियों के बीच उस थाने […]

थाना स्कैन-औद्योगिक प्रक्षेत्र

(जीरोमाइल) थाना
भागलपुर : औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) सहायक थाना चले जायें और किसी कारण से कुछ मिनट बैठना पड़ जाये तो शर्ट का कलर बदल जाये. सांसों के द्वारा अंदर बस धूल ही जायेगा. सामने से आती-जाती गाड़ियों का शोर कान को परेशान कर देगा. इन सारी परस्थितियों के बीच उस थाने में तैनात पुलिस अधिकारी और सिपाही काम करते हैं. उनके लिए परेशानी इतनी ही नहीं है. उनके लिए न तो थाना में शौचालय की व्यवस्था है और न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था.
पानी की व्यवस्था के नाम पर एक चापानल है जिसके गरमी में सूख जाने पर संकट और बढ़ जाता है. जिम्मेवारी की बात करें तो थाना के आस-पास का क्षेत्र बरारी थाना के तहत आता है पर किसी प्रकार की घटना हो जाने पर नजदीक में इस थाना के होने की वजह से यहीं के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहले पहुंचते हैं.
पुराने खंडहर में सोने को हैं मजबूर. थाना में पुलिसकर्मियों के लिए बैरक की भी व्यवस्था नहीं है. औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) सहायक थाना में दो एसआइ, दो एएसआइ, जिला बल के 10 जवान और होमगार्ड के आठ जवानों की तैनाती है. थाना में बैरक की व्यवस्था नहीं होने की वजह से इन पुलिसकर्मियों को इधर-उधर अपनी रात गुजारनी पड़ती है. इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित थाने के पुराने खंडहर भवन में पुलिसकर्मी सोने के लिए जाने को मजबूर हैं. उस खंडहर मेें भी बस किसी तरह समय गुजार लेते हैं पुलिसकर्मी. इस थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की परेशानियों की तरफ अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें