हॉस्पिटल के अधीक्षक ने विभागाध्यक्ष को इन चिकित्सकों से काम न कराये जाने संबंधी दिया आदेश, शोकॉज नोटिस भी किया जारी
Advertisement
आधा दर्जन महिला डॉक्टर पर कार्रवाई
हॉस्पिटल के अधीक्षक ने विभागाध्यक्ष को इन चिकित्सकों से काम न कराये जाने संबंधी दिया आदेश, शोकॉज नोटिस भी किया जारी भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के ऑब्स एंड गाइनी डिपार्टमेंट में रविवार को रात भर महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही लेकिन एक भी चिकित्सक माैके पर मौजूद नहीं था. अगली सुबह 10:40 बजे महिला को […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के ऑब्स एंड गाइनी डिपार्टमेंट में रविवार को रात भर महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही लेकिन एक भी चिकित्सक माैके पर मौजूद नहीं था. अगली सुबह 10:40 बजे महिला को जब बेटी पैदा हो गयी उसके 20 मिनट बाद महिला चिकित्सक पहुंची. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए हॉस्पिटल के अधीक्षक ने विभागाध्यक्ष को पत्र जारी करते हुए आदेश दिया कि विभाग में तैनात आधा दर्जन रेजीडेंट डॉक्टर्स से काम(ड्यूटी) लेना बंद कर दें.
साथ ही इन चिकित्सकों को शोकॉज नाेटिस जारी कर दिया गया. इस बाबत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि नोटिस के जरिये इनसे पूछा गया है कि क्यों न उनकी इस लापरवाही के चलते उनकी हॉस्पिटल में नियुक्ति को रद्द कर दिया जायें.इन महिला चिकित्सकों के खिलाफ हुई कार्रवाईडॉ ज्योति कुमारी, डॉ कुमारी तनुजा, डॉ सीमा सिंह, डॉ अर्चना, डॉ आंशु और डॉ माेना गोयल.
ये है मामला : गौरतलब हो कि 17 अप्रैल भागलपुर जिले के कमलचक, रोशनपुर गांव निवासी प्रवीण मिश्रा की 22 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी प्रसव के दर्द के बाद नर्स से डॉक्टर बुलाने की गुहार लगाती रही. लेकिन कोई नहीं आया. सोमवार की सुबह 10:40 बजे प्रियंका को जब नार्मल डिलेवरी के जरिये बेटी पैदा हुई तो नर्स ने उसकी सहायता की और 11 बजे हॉस्पिटल पहुंची चिकित्सिकाें ने उसे देखा-जांचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement