भागलपुर : गरमी बढ़ते ही फ्रिज, एसी, कूलर, पंखा आदि का बाजार गरम हो गया है. तीन माह के गरमी के मौसम में इन सामान का करोड़ों का कारोबार होता है. इस बार भी इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी एसी, पंखा, कूलर, बैटरी, इनवर्टर, फ्रिज आदि का स्टॉक कर चुके हैं. एक अनुमान के अनुसार इन चीजों से […]
भागलपुर : गरमी बढ़ते ही फ्रिज, एसी, कूलर, पंखा आदि का बाजार गरम हो गया है. तीन माह के गरमी के मौसम में इन सामान का करोड़ों का कारोबार होता है. इस बार भी इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी एसी, पंखा, कूलर, बैटरी, इनवर्टर, फ्रिज आदि का स्टॉक कर चुके हैं. एक अनुमान के अनुसार इन चीजों से 50 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी एनवी राजू ने बताया कि एक सप्ताह में पूरे भागलपुर बाजार से चार करोड़ से अधिक का कारोबार हो चुका है. इसी तरह मौसम रहा, तो लक्ष्य से अधिक का कारोबार होगा.
पिछले वर्ष के कारोबार के अनुमान पर इस बार भी सभी चीजों में सबसे अधिक कारोबार फ्रिज का होगा. पिछले वर्ष 14 हजार पीस से 17 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है. हालांकि एसी व पंखा की बिक्री भी कम नहीं होगी. पिछले वर्ष से कूलर की बिक्री बढ़ी है, चूंकि इस बार गरमी शुरू होने पर बारिश कम हुई. गरमी के तीन माह में 12 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार बैटरी व इनवर्टर से हो जाता है.
जबकि 20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार जेनरेटर, एसी, पंखा व कूलर से हो जाता है. बैटरी व इनवर्टर के होलसेल व्यवसायी बताते हैं कि गरमी में बैटरी व इनवर्टर की बिक्री 80 फीसदी बढ़ जाती है. इसमें पांच केबी के पांच सेट का ही दाम तीन लाख रुपये आता है, जो प्राय: रोजाना हो जाता है. इलेक्ट्रिकल व्यवसायी नवनीत ढांढनिया ने बताया कि रोजाना 300 से 400 पंखा व 25 से 30 कूलर की बिक्री होती है, जिसके दाम 850 से 3000 रुपये एवं 5000 से 10000 रुपये आते हैं.
उन्होंने बताया कि वैट बढ़ने पर हरेक चीजों के लगभग 30 रुपये प्रति पीस रेट बढ़ गये हैं. दूसरे होलसेल इलेक्ट्रिकल व्यवसायी एनवी राजू ने बताया कि पूरे गरमी माह में 7.5 करोड़ रुपये के एसी व 4.5 करोड़ रुपये के कूलर का कारोबार हो जाता है. एक सप्ताह से बढ़ी गरमी की तपिश के कारण लोग फ्रिज व एसी की खरीदारी अधिक कर रहे हैं. सरकार की ओर से जो वैट बढ़ाया गया है, उसका दबाव ग्राहकों पर नहीं डाल रहे हैं. उनहें पिछले वर्ष के रेट में ही सभी सामान दे रहे हैं.
सामान दाम
एसी 25 से 40 हजार
पंखा 850-3000 रुपये
फ्रिज 10 से 18 हजार रुपये
कूलर 5000-10000 रुपये