कहलगांव : साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन से साहिबगंज से कहलगांव आ रहे युवक मंगल दास को कहलगांव स्टेशन पर कूड़े से कबाड़ चुनने वालों के झुंड ने पीट कर अधमरा कर दिया. ट्रेन से पहले उतरने को लेकर झगड़ा हुआ. सूचना मिलते ही जीआरपी थाना की रेल पुलिस पहुंची और कहलगांव निवासी शंकर को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथी कबाड़ चुनने वाले महिला-पुरुषाें के झुंड ने लाठी और ईंट-पत्थर लेकर कहलगांव स्टेशन स्थित आरपीएफ थाना को घेर लिया और शंकर को जबरन छुड़ाने की कोशिश करने लगे. कबाड़ चुनने वालों ने करीब आधे घंटे तक रोड़े-पत्थर भी चलाये.
करीब आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद ये लोग वापस लौट गये. घायल युवक मंगल दास का प्राथमिक उपचार कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. उसके बयान पर कहलगांव रेल थाना में शंकर सहित कई अज्ञात महिला व पुरुष उत्पातियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरपीएफ थाना कहलगांव के इंस्पेक्टर सी किस्कू ने बताया की गिरफ्तार शंकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.