15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यय व लेखा पंजी की जांच कराने उमड़े प्रत्याशी

बिहपुर : बिहपुर में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ सह प्रभारी बीडीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम जायेगा. बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों के चुनाव व्यय व लेखा पंजी की […]

बिहपुर : बिहपुर में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ सह प्रभारी बीडीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम जायेगा. बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों के चुनाव व्यय व लेखा पंजी की जांच की गयी. इसके लिए प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों की भारी भीड़ रही. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जीपीएस

प्रवीण कुमार भारती व बीसीओ यशवंत नारायण सिंह ने बताया कि प्रखंड में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो रहा है. इसके लिए प्रखंड में धावा दल सक्रिय है. चुनाव कार्य के लिए वाहन जब्त किये जा रहे हैं. प्रखंड में 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशी व समर्थक भीषण धूप व गर्मी के बावजूद टोलाटोला व घर-घर जा कर लोगों से वोट मांग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें