भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज एंड हाॅस्पिटल में कार्यरत एक नर्स को हाॅस्पिटल के अधीक्षक ने शोकॉज पूछा है. नर्स से पूछा गया है कि वह बताये कि वह रात्रि में ड्यूटी के वक्त क्यो सो रही थी. हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग में तैनात नर्स सुलेखा कुमारी के खिलाफ शिकायत की गयी कि वह सोमवार की रात्रि में ड्यूटी के वक्त सो रही थी,
जबकि वार्ड में भरती मरीज दर्द से परेशान थे. इसको संज्ञान में लेते हुए हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने नर्स सुलेखा कुमारी काे कारण बताओ(शोकॉज) नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न उसके खिलाफ इस लापरवाही पर कार्रवाई की जाये.