नवगछिया : नवगछिया नगर स्थित श्री गोपाल गोशाला प्रांगण से नवादा के पंचमुखी बालाजी धाम के लिए शनिवार को 101 निशान के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इससे पहले निशान की पूजा की गयी. शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे. जय श्री राम के समवेत घोष से पूरा नगर गूंज उठा. भगवान श्रीराम […]
नवगछिया : नवगछिया नगर स्थित श्री गोपाल गोशाला प्रांगण से नवादा के पंचमुखी बालाजी धाम के लिए शनिवार को 101 निशान के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इससे पहले निशान की पूजा की गयी. शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे. जय श्री राम के समवेत घोष से पूरा नगर गूंज उठा. भगवान श्रीराम की कृपा से मौसम खुशगवार रहा और पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गरमी से भक्तों को राहत मिली.
शोभा यात्रा बड़ी शीतला मंदिर होते हुए बम काली मंदिर चौक पर पहुंची. यहां से गोपाल गोशाला के सचिव रामप्रकाश रुंगटा के घर के आगे से महिला सत्संग भवन और हरि महाराज ठाकुरबाड़ी, दुर्गा स्थान, वैशाली चौक होते हुए हीरो शो रूम होते हुए हड़िया पट्टी, पुराना एक्सचेंज रोड, महाराज जी चौक, चैती दुर्गा मंदिर के आगे से नगर पंचायत कार्यालय रोड से श्री श्री 108 पंचमुखी बालाजी धाम नवादा पहुंची. रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भक्तों पर फूल बरसाये तथा नींबू पानी आदि से स्वागत किया.
निशान यात्रा में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अशोक केडिया, विक्रम भुडोलिया, सुनील जोशी, संतोष गुप्ता, विष्णु साह, राजीव गुप्ता, जगतपति महादेव मंदिर के कृष्ण साह, संतोष साह श्रीश्याम भक्त मंडल के नंदलाल तिवारी, रूपेश रुंगटा, घाट ठाकुरबाड़ी मंदिर के श्याम सुंदर केडिया, चैती दुर्गा मंदिर के डॉ गोपाल भारती, संजीव गुप्ता, भगवान यादुका, नयाटोला के गौरव, हरि प्रहलाद पाण्डव नीरज भानु सूरज आदि का सक्रिय सहयोग रहा.
श्री श्री 108 पंचमुखी बालाजी मंदिर के प्रथम तल पर श्रीराम दरबार के निर्माण का कार्य जोरों पर है. मंदिर के संस्थापक शंकर बाबा ने बताया कि 2017 के रामनवमी तक श्रीराम दरबार भक्तों के सहयोग से बन कर तैयार हो जायेगा.