सज-धज कर तैयार हुए मंदिर
Advertisement
रामनवमी आज. हनुमान मंदिरों में तैयारी पूरी, होंगे कई आयोजन
सज-धज कर तैयार हुए मंदिर रामनवमी को लेकर गुरुवार को शहर के महावीर मंदिरों को सजाया गया. इधर बाजार में महावीरी पताका व बांस की खूब िबक्री हुई. भागलपुर : रामनवमी पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के हनुमान मंदिरों भगत सिंह चौक स्थित हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर, डिक्शन मोड़ स्थित […]
रामनवमी को लेकर गुरुवार को शहर के महावीर मंदिरों को सजाया गया. इधर बाजार में महावीरी पताका व बांस की खूब िबक्री हुई.
भागलपुर : रामनवमी पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के हनुमान मंदिरों भगत सिंह चौक स्थित हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर, डिक्शन मोड़ स्थित अद्भुत हनुमान मंदिर, बूढ़ानाथ चौक स्थित हनुमान मंदिर, आदमपुर चौक स्थित हनुमान मंदिर, बड़ी पोस्ट ऑफिस स्थित हनुमान मंदिर, छोटी खंजरपुर स्थित हनुमान मंदिर, बरारी बड़गाछ चौक हनुमान मंदिर, अलीगंज स्थित स्पिनिंग सूत मिल के समीप हनुमान मंदिर, नाथनगर स्थित हनुमान मंदिर,
सबौर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि की भव्य सजावट की गयी है. शुक्रवार को हर स्थानों पर श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना वैदिक विधि-विधान से होगी. श्रद्धालु महावीरी पताका से ध्वजा रोहण करेंगे और कई श्रद्धालु हनुमान जी को महावीरी पताका चढ़ायेंगे.
रामनवमी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़ : गुरुवार को मुख्य बाजार समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर महावीरी पताका, कच्चे बांस व साबइ रस्सी की खूब बिक्री हुई. बाजार में कच्चे बांस 50 से 200 रुपये पीस बिका. महावीरी पताका पांच रुपये से 500 रुपये तक में बिके. पूजन सामग्री में अगरबत्ती, लड्डू, सिंदूर, फल आदि की खूब बिक्री हुई. मिठाई दुकानदार नंद किशोर ने बताया कि रामनवमी को लेकर लड्डू तैयार कर लिये हैं. एक दिन पहले से ही बिक्री शुरू हो गयी है.
कहीं भक्ति जागरण, तो कहीं भव्य शोभायात्रा
संकट मोचन मंदिर के महंत पंडित दिनेश झा ने बताया कि नवरात्र को लेकर महाअष्टमी पर मध्य रात्रि में निशा पूजा विधि-विधान से हुई. ्रअखंड ज्योत व कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम होगा. रामनवमी पूजा को लेकर 10 बजे ध्वजारोहण होगा. शाम को हवन व भजन-कीर्तन होगा. गोपाल यादव ने बताया कि बरारी बड़ गाछ चौक पर स्थित हनुमान मंदिर में सवा मन लड्डू का भोग लगेगा और अष्टयाम होगा. तिलकामांझी हनुमान मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के बाद नौ कन्याओं का पूजन होगा. चुनिहारी टोला मानस सत्संग मंदिर में रामनवमी पर विविध आयोजन होगा.
सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को शाम पांच बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसे पूरे शहर में भ्रमण कराया जायेगा. शोभायात्रा में बैंड बाजा, घुड़सवार, श्रीराम दरबार की झांकी आदि शामिल होंगे. रात्रि आठ बजे अखंड ज्योत व जागरण कार्यक्रम होगा. अलीगंज स्पिनिंग मिल के समीप हनुमान मंदिर के संचालक अधिवक्ता निशित मिश्रा ने बताया कि 10 बजे ध्वजारोहण व भजन-कीर्तन होगा. मीडिया प्रभारी चांद झुनझुनवाला ने बताया राणी सती मंदिर में रामनवमी पर हनुमान जी को 11 ध्वजा चढ़ाया जायेगाा. इसके बाद पूजन व हवन होगा.
भगत सिंह चौक पर लगेगा सेवा शिविर
शहीद भगत सिंह चौक स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को सुबह सात बजे से ध्वजारोहण कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. यहां पर हजारों की संख्या में लोग ध्वजारोहण करते हैं, जो पूरे शहर में सबसे अधिक है. मंदिर सेवी ने बताया कि भक्तों के सहयोग से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शिविर लगा रहा है.
इसमें कोल्ड ड्रिंक्स, पेयजल, तेल, सिंदूर, अगरबत्ती आदि का वितरण होता है.
भंडारा में पाया प्रसाद : राजस्थान मित्र परिषद की ओर से एमपी द्विवेदी रोड में भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्राप्त किया. आयोजन में सचिव सौरभ पारिक, आनंद ढांढनिया, गौरव जैन, रमेश भगत, प्रह्लाद बाजोरिया, बाल मुकुंद झुनझुनवाला, स्नेह डोकानिया आदि का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement