18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत्र नवरात्र : मां दुर्गा की भक्ति में डूबा शहर

चैती दुर्गा की सप्तमी पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम महाअष्टमी पूजन आज भागलपुर : शहर के नाथनगर कर्णगढ़, बूढ़ानाथ, मशाकचक दुर्गाबाड़ी, मानिकपुर, अलीगंज, तिलकामांझी, महमदाबाद आदि स्थानों पर बुधवार को चैती दुर्गा की सप्तमी पूजा हुई. सभी स्थानों पर मां का पट खुलने पर दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दुर्गाबाड़ी में महिला जागरूकता पर […]

चैती दुर्गा की सप्तमी पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

महाअष्टमी पूजन आज
भागलपुर : शहर के नाथनगर कर्णगढ़, बूढ़ानाथ, मशाकचक दुर्गाबाड़ी, मानिकपुर, अलीगंज, तिलकामांझी, महमदाबाद आदि स्थानों पर बुधवार को चैती दुर्गा की सप्तमी पूजा हुई. सभी स्थानों पर मां का पट खुलने पर दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
दुर्गाबाड़ी में महिला जागरूकता पर नाटक का मंचन : दुर्गाबाड़ी में चैती दुर्गा की सप्तमी पूजा पर शाम को महिला जागरूकता पर सोझा अंगुली घी ओठे ना बांग्ला नाटक का मंचन हुआ. प्रात: बांग्ला विधि-विधान से सप्तमी पूजन कराया. इस दौरान मां दुर्गा को विभिन्न व्यंजन का भोग लगाया गया.
350 हांडी खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने बताया महाअष्टमी पर भी सांस्कृतिक आयोजन किया जायेगा. इस दौरान गीत व नृत्य की प्रस्तुति होगी.
निरुपम कांति पाल के निर्देशन में सोझा अंगुली घी ओठे ना नाटक का मंचन किया. नाटक में अर्पिता दास, मधुश्री बनर्जी, जोइसा सर्वाधिकारी, सोउर्जो सेन गुप्ता, आकाश सरकार, प्रतीक दास ने मंजी हुई भूमिका की. मौके पर डॉ शंकर, प्रो अमिता मोइत्रा, स्वपन सौरभ, मेघदीप साहा, नुपुर सरखेल, पी दास, काशीनाथ सरखेल आदि उपस्थित थे.
भागलपुर इंस्टीट्यूट में 450 हांड़ी भोग का वितरण : भागलपुर वासंती दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से भागलपुर इंस्टीट्यूट में सप्तमी पूजन बांग्ला विधि-विधान से हुआ. दोपहर में 450 हांड़ी खिचड़ी भोग का वितरण हुआ. शाम को पूड़ी-हलवा भोग का वितरण किया गया. गुरुवार को महाअष्टमी पूजन व बांग्ला नववर्ष पर शाम को सांस्कृतिक आयोजन होगा.
मौके पर डॉ शांतनु घोष, अभय घोष, डॉ केके शर्मा, दीपक कुमार, कपिलदेव रंग, तरुण घोष, अशोक सरकार, देवाशीष बनर्जी आदि उपस्थित थे. इधर बूढ़ानाथ मंदिर में सप्तमी पूजन हुआ. बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया विश्व कल्याण के लिए रोजाना दुर्गा सप्तशती पाठ किया जा रहा है. अष्टमी के दिन पाठा की बली दी जायेगी. दशमी को कलश विसर्जन के साथ ही जयंती व प्रसाद वितरण किया जायेगा.
मोहनपुर में मेला आज से : राणी सती मंदिर में भी सप्तमी की पूजा हुई. शुक्रवार को अष्टमी पूजन व शनिवार को नवमी पूजन होगा. प्रतिदिन शाम को महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. महाअष्टमी पर 56 व्यंजन, हलवा-पूड़ी का भोग लगाया जायेगा. रामनवमी पर महावीरी ध्वजारोहण होगा. आयोजन में सचिव ओम प्रकाश कानोडिया, चांद झुनझुनवाला आदि का योगदान रहा. मोहनपुर दुर्गा स्थान में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी.
सार्वजनिक चैती दुर्गा स्थान हाट समिति की ओर से सप्तमी पूजन हुआ. गुरुवार को रात्रि आठ बजे वसंत महोत्सव सह कवि सम्मेलन होगा. आयोजन में सचिव आनंदी प्रसाद साह, विजय साह, डॉ बिहारी लाल, महेंद्र निशाकर आदि का योगदान रहा. बेलपत्र पर विधिवत मां दुर्गा की हुई प्राण प्रतिष्ठा : कर्णगढ़ सीटीएस मैदान में आज से चैती दुर्गा मेला देखने वालों की भीड़ उमड़ेगी.
हजारों लोग मेले में लगे विभिन्न तरह झूलों का आनंद उठायेंगे. बुधवार की शाम बेलपत्र पर विधिवत मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. गुरुवार की रात निशा पूजा होगी. पूजा समिति के रवींद्र भगत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ का निस्तार :जिले में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न स्थानों के तालाब, जलाशय व गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके बाद व्रती ने अपना प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया और अपना उपवास तोड़ा.
इसके साथ ही छठ पूजा का निस्तार हो गया. शहर के विभिन्न गंगा घाट बरारी सीढ़ी घाट, हनुमान घाट, पिपली धाम घाट आदि पर कुछ परिवारों ने चैती छठ को लेकर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. घाट पर भीड़ को देखते हुए कहा जा सकता है कि धीरे-धीरे चैती छठ के प्रति भी श्रद्धालुओं का रुझान बढ़ता जा रहा है. मार्ग में भी श्रद्धालुओं को छठी माई के गीत गाते देखे गये. इसमें खासकर महिलाएं शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें