कहलगांव : मजदाहा गांव स्थित एनटीपीसी के थ्री डी ऐश डाइक का काम बुधवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस प्रशासन की निगरानी में हुआ. कार्य स्थल पर एनटीपीसी, रसलपुर, अमडंडा, सनोखर, कहलगांव पुलिस दिन भर मौजूद रही. मंगलवार को विरोध कर रहे ग्रामीण निर्माण स्थल पर नहीं दिखे.
Advertisement
पुलिस की मौजूदगी में हुआ ऐश डाइक का काम
कहलगांव : मजदाहा गांव स्थित एनटीपीसी के थ्री डी ऐश डाइक का काम बुधवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस प्रशासन की निगरानी में हुआ. कार्य स्थल पर एनटीपीसी, रसलपुर, अमडंडा, सनोखर, कहलगांव पुलिस दिन भर मौजूद रही. मंगलवार को विरोध कर रहे ग्रामीण निर्माण स्थल पर नहीं दिखे. मंगलवार को गिरफ्तार सारा देवी, सावित्री देवी […]
मंगलवार को गिरफ्तार सारा देवी, सावित्री देवी व सनातन मंडल को एनटीपीसी पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसके पूर्व भी एनटीपीसी कहलगांव के पधाधिकारोयों की शिकायत पर एनटीपीसी पुलिस दो आंदोलनकारियों विजेंद्र मंडल व गिरीश मंडल को सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भेज चुकी है. मंगलवार की देर रात एनटीपीसी के डीजीएम प्रभात राम ने थ्री डी ऐश डाइक के निर्माण कार्य में बाधा डालने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पवन यादव, मंकी देवी, वीरेंद्र मंडल, गिरीश मंडल, मिथिलेश मंडल, पूनम देवी, ज्योति देवी, प्रभु मंडल के अलावा मजदाहा के अज्ञात 20 लोगों पर एनटीपीसी थाना में लिखित शिकायत दी थी.
राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया गया: पवन यादव
एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में अपना नाम आने पर बाबा कंस्ट्रक्सन के मालिक सह समाजसेवी पवन यादव ने इसे राजनितिक साजिश बताया है. पवन ने रांची से फोन पर कहा कि मैं पिछले दो मार्च से रांची में अपने घर पर हूं. लेकिन, मुझे आंदोलनकारियों के साथ कार्यस्थल पर मंगलवार को दिखाया गया है.
मैं तो कभी भी ऐश डाइक के निर्माण का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों के साथ कार्य स्थल पर नहीं गया हूं. मेरी सहानुभूति मजदाहा गांव के लोगों के साथ है और भवष्यि में रहेगी. विधायक एनटीपीसी प्रबंधन के कंधे पर बंदूक रख कर मुझे निशाना बना रहे हैं. मेरे खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है, जो हास्यास्पद है. मेरी कंपनी बाबा कंस्ट्रक्शन का ही फिलहाल एनटीपीसी पर सात करोड़ बकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement