भागलपुर: छात्र अंशु राज की मौत के बाद विश्वविद्यालय थाने में तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव व छात्रों द्वारा मचाये गये उपद्रव मामले में जेल में बंद एक छात्र की मां ने आत्महत्या की धमकी दी है. इस संबंध में समाचार प्रकाशित होने पर डीएम प्रेम सिंह मीणा ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी को तत्काल पूरे मामले की जांच कराने व समुचित कदम उठाने का निर्देश दिया है.
सात जनवरी को ‘नहीं हुई बेटे की रिहाई तो कर लूंगी आत्महत्या’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार के माध्यम से प्रभात खबर ने बताया था कि छात्र अंशु राज की मौत के बाद हुए उपद्रव मामले में जेल में बंद 28 छात्रों में 16 छात्रों के खिलाफ पुलिस को जांच कोई साक्ष्य नहीं मिला था, बावजूद इसके वह छात्र एक माह से जेल में बंद हैं.
बिना साक्ष्य के जेल में बंद पकरा, नवगछिया के चंदन कुमार की मां इंदु देवी ने बेटे को रिहा नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है. इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम श्री मीणा ने तत्काल एसएसपी को पूरे मामले की जांच कराने एवं यथोचित कार्रवाई निर्देश देते हुए की गयी कार्रवाई से भी अवगत कराने को कहा है.