18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखनिया नदी पर बनेगा हाइलेवल पुल

स्टेट हाइवे 20 करोड़ रुपये आयेगी लागत, एक्शन प्लान में किया शामिल, स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा प्रस्ताव पुराने जर्जर पुल को लेकर अक्सर दुर्घटना की बनी रहती आशंका नक्सल प्रभावित घोषित होने की वजह से भागलपुर हंसडीहा मार्ग पर दिया जा रहा विशेष ध्यान 50 करोड़ की लागत से बन रही सड़क, झारखंड तक […]

स्टेट हाइवे

20 करोड़ रुपये आयेगी लागत, एक्शन प्लान में किया शामिल, स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा प्रस्ताव
पुराने जर्जर पुल को लेकर अक्सर दुर्घटना की बनी रहती आशंका
नक्सल प्रभावित घोषित होने की वजह से भागलपुर हंसडीहा मार्ग पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
50 करोड़ की लागत से बन रही सड़क, झारखंड तक का सफर होगा सुगम
भागलपुर : भागलपुर-हंसडीहा सड़क यानी स्टेट हाइवे-19 का सबसे लंबा ब्रिज सुखनिया नदी पर बनेगा. यह भागलपुर से 63 वें किलोमीटर (बौंसी से तीसरे किमी) पर होगा. यहां स्थित पुराना पुल सालों पहले जर्जर हो चुका है. भागलपुर-हंसडीहा मार्ग नक्सल प्रभावित घोषित है. इस वजह से ब्रिज निर्माण की योजना को एक्शन प्लान में लिया गया है. प्रस्ताव काे स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा है. सुखनिया नदी पर बनने वाला ब्रिज हाइलेवल का होगा.
ब्रिज निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रुपये तक लागत आयेगी. ब्रिज 60 स्पेन का होगा. स्टेट हाइवे का सबसे लंबा पुल होने के कारण इसके निर्माण की जिम्मेदारी पुल निर्माण निगम को सौंपी जायेगी. केवल अब मुख्यालय से हरी झंडी मिलने की देर है. मालूम हो कि स्टेट हाइवे-19 के जगदीशपुर से हंसडीहा के बीच सड़क का निर्माण लगभग 50 करोड़ की लागत से हो रहा है.
पुराने पुल का चार स्पेन लोड लेने की स्थिति में नहीं : सुखनिया नदी पर ब्रिटिश काल में बने पुल का चार स्पेन लोड लेने की स्थिति में नहीं है. यह काफी जर्जर हो चुका है. इसमें तीसरे नंबर का स्पेन तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जो पुल का लोड लेने लायक नहीं है.
स्टेट हाइवे : दो बड़े व दो छोटे पुल सहित 25 कल्वर्ट को होगा जीर्णोद्धार
इस मार्ग पर स्थित दो बड़े व दो छोटे पुल सहित 25 कल्वर्ट का जीर्णोद्धार होगा. पुराने पुल की जगह नये पुल-पुलिया बनेंगे. इस पर 47 करोड़ रुपये तक लागत आयेगी. जीर्णोद्धार को लेकर डीपीआर को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. नक्सल प्रभावित इलाके की पांच सड़कों के निर्माण का टेंडर फाइनल हो गया है. इसमें पंजवारा-धोरैया, धोरैया-सन्हौला, इंगलिश मोड़-पुनसिया, धोरैया-महगामा एवं बौंसी-विक्रमपुर सड़क शामिल है.
इन सड़कों के लिए टेंडर निकाल कर ठेकेदार फाइनल कर लिया गया है. एसके इंटरप्राइजेज को सड़क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. केवल एग्रीमेंट होना बाकी है. लगभग 21 दिन के अंदर एग्रीमेंट हो जायेगा और इसके बाद नक्सल प्रभावित इलाके की उक्त सड़कें बननी शुरू हो जायेगी. इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 22 करोड़ की लागत आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें