मायागंज अस्पताल में चिकनपॉक्स से प्रभावित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह बताते हैं कि उनकी ओपीडी रोजाना चिकनपॉक्स से प्रभावित दो-तीन बच्चे आ रहे हैं. इन बच्चों को अलग रूम में भरती किया जा रहा है ताकि चिकनपॉक्स के वायरस (वेरीसेला वायरस) किसी और को अपनी जद में न ले लें.
Advertisement
चिकनपॉक्स का प्रकोप जारी, विभाग अलर्ट
भागलपुर: शहर में चिकनपॉक्स (छोटी माता) का प्रकोप है. शनिवार को जेएलएनएमसीएच में भरती चिकनपॉक्स से प्रभावित 33 वर्षीया विवाहिता की मौत के बाद सदर एवं मायागंज अस्पताल के जिम्मेदार अलर्ट हो चुके हैं. चिकनपॉक्स से प्रभावित लोगों में बड़ी तादात बच्चों की है. चिकनपॉक्स से संक्रमित लोगों की जो संख्या हास्पिटल एवं नर्सिंग में […]
भागलपुर: शहर में चिकनपॉक्स (छोटी माता) का प्रकोप है. शनिवार को जेएलएनएमसीएच में भरती चिकनपॉक्स से प्रभावित 33 वर्षीया विवाहिता की मौत के बाद सदर एवं मायागंज अस्पताल के जिम्मेदार अलर्ट हो चुके हैं. चिकनपॉक्स से प्रभावित लोगों में बड़ी तादात बच्चों की है. चिकनपॉक्स से संक्रमित लोगों की जो संख्या हास्पिटल एवं नर्सिंग में दिख रही है, उससे कई गुना तो घर में हैं. चिकनपॉक्स का प्रकाेप शहर के हर क्षेत्र में हैं.
वेरीसेला वायरस के कारण फैल रहा चिकनपॉक्स
चिकनपॉक्स, वेरीसेला वायरस के फैलने के कारण होता है. इसकी जद में हर साल मासूम बच्चों से लेकर मांएं आती हैं. इस बार इसका प्रकोप कुछ ज्यादा ही है. बीते साल की तुलना में इस साल चिकनपॉक्स से संक्रमित बच्चों की संख्या तीन गुनी है.
ऐसे करें चिकनपॉक्स की पहचान
चिकनपॉक्स से प्रभावित बच्चों के पूरे शरीर में सफेद दाना होता है. ये दानें एक ही वक्त में सूखते और होते दिखते हैं. अगर बच्चे को बुखार, सिरदर्द, सर्दी-जुकाम हैं और दानेदार स्थानों पर खुजली हो रही है तो उसे चिकनपॉक्स के लक्षण है.
आंख की रोशनी तक जा सकती है चिकनपॉक्स से
डॉ अजय कुमार सिंह कहते हैं कि चिकनपॉक्स का संक्रमण ज्यादा हाेने की दशा में चिकनपॉक्स से प्रभावित मरीज के आंखों की रोशनी जा सकती है. इसके अलावा फेफड़ा, मस्तिष्क, पैंक्रियाज और किडनी भी प्रभावित हो सकती है. अगर ये सब लक्षण दिखे तो इसे नजरंदाज न करें और तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement