भागलपुर : बेगूसराय से भागलपुर स्थानांतरित नये एसएसपी मनोज कुमार की कड़ी नजर उन अपराधियों पर होगी जो पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. उन्हें पकड़ कर जेल भेजना नये एसएसपी की प्राथमिकता होगी. प्रभात खबर ने उनसे फोन पर बात की. मनोज कुमार ने मंगलवार को भागलपुर एसएसपी के पद पर नयी जिम्मेदारी संभालने की बात कही. मनोज कुमार बिहार के नवादा के रहनेवाले हैं. वे 2008 बैच के आइपीएस हैं. वे मुजफ्फरपुर, पटना, किशनगंज और अररिया जिलों में काम कर चुके हैं.
Advertisement
अपराधियों को जेल भेजना पहली प्राथमिकता : मनोज
भागलपुर : बेगूसराय से भागलपुर स्थानांतरित नये एसएसपी मनोज कुमार की कड़ी नजर उन अपराधियों पर होगी जो पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. उन्हें पकड़ कर जेल भेजना नये एसएसपी की प्राथमिकता होगी. प्रभात खबर ने उनसे फोन पर बात की. मनोज कुमार ने मंगलवार को भागलपुर एसएसपी के पद पर नयी जिम्मेदारी संभालने […]
ट्रैफिक की समस्या दूर करने के लिए काम करेंगे
मनोज कुमार ने कहा कि वे जब भी भागलपुर से गुजरे, उन्हें यहां ट्रैफिक की समस्या से सामना हुआ है. भागलपुर के एसएसपी पद को संभालने के बाद उनकी प्राथमिकताओं में यहां की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना भी होगा. उन्होंने कहा कि यातायात की समस्या से लोग काफी परेशान होते हैं इसलिए इस तरफ ध्यान देने की जरूरत होगी.
पुलिस-पब्लिक संबंध को अच्छा बनाये रखने की कोशिश होगी. मनोज कुमार ने कहा कि भागलपुर के एसएसपी के पद पर रहते हुए उनकी कोशिश होगी कि पुलिस और पब्लिक का संबंध बेहतर बना रहे. उनका कहना है कि पुलिस को पब्लिक के सपोर्ट की जरूरत होती है. उन्होंने शराबबंदी को लेकर कहा कि इसे पूरी तरह सफल बनाने की हर कोशिश की जायेगी और किसी तरह की नरमी नहीं बरती जायेगी.
लगने लगा था कि मैं भी भागलपुर का निवासी हूं
एसएसपी विवेक कुमार का स्थानांतरण मुजफ्फरपुर के एसएसपी के पद पर हो गया है. विवेक कुमार ने अपने कार्यकाल के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि भागलपुर के अमन पसंद लोगों का जो सहयोग मिला वह बेहतरीन था. यहां के लोगों की खासियत ही है कि विवेक कुमार खुद को भागलपुर का ही निवासी समझने लगे थे. उ
न्होंने कहा कि कई बार बड़ी चुनौती सामने आयी पर लोगों की मदद से उसका समाधान कर दिया गया. उन्होंने अपनी टीम को भी अच्छा बताया जिनकी बदौलत क्राइम कंट्रोल करने में सफलता मिली. लंबित केसों की संख्या कम करने की बात हो या क्राइम कंट्रोल करने की, विवेक कुमार अपने कार्यकाल से संतुष्ट हैं. उन्होंने भागलपुर की जनता को धन्यवाद दिया.
लोगों का हमेशा सहयोग मिला
सिटी एसपी अवकाश कुमार का ठीक आठ महीने बाद गया सिटी एसपी के पद पर स्थानांतरण हो गया. अपने छोटे से कार्यकाल पर उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि यहां के लोगों की खासियत है कि ये मिलजुलकर रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी पुलिस को लोगों के सपोर्ट की जरूरत हुई वह मिला. अवकाश कुमार ने यहां के पीस कमेटी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां जाने के बाद लोगों का आपसी साैहार्द वे हमेशा याद रखेंगे.
आज तीनों अधिकारियों को फेयरवेल दिया जायेगा. रविवार को भागलपुर से स्थानांतरित किये गये तीनों अधिकारियों को फेयरवेल दिया जायेगा. आइजी बच्चू सिंह मीणा, एसएसपी विवेक कुमार और सिटी एसपी अवकाश कुमार को फेयरवेल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement