भागलपुर: रिटायर्ड प्रिंसिपल ब्रजेश मिश्र (ज्योति विहार कॉलोनी, जीरोमाईल) का एटीएम कार्ड बदल कर चोरों ने उनके खाते से 73458 रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित ने तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के मुताबिक, ब्रजेश मिश्र ने 13 दिसंबर को तिलकामांझी के एसबीआइ एटीएम से सात हजार रुपये की निकासी की.
पुन: जब दो जनवरी को पैसे निकालने एटीएम काउंटर पर गये तो उनका एटीएम बदल चुका था. किसी राजू कुमार के नाम का एटीएम उनके पास था. ब्रजेश के मुताबिक 13 दिसंबर को जब वे पैसे निकाल रहे थे, तभी बदमाशों ने उनका एटीएम बदल लिया. लेकिन उस समय उन्हें इसकी भनक नहीं लगी. बदमाशों ने एटीएम के जरिये कुल 73,458 रुपये निकाल लिये.
कुछ पैसे सीधे एटीएम से निकाला गया जबकि कुछ को दिनेश कुमार के खाते में ट्रांसफर किया गया. ब्रजेश के अकाउंट में विजयकांत साह के एटीएम से पैसे डाला गया और निकासी भी की गयी. बदमाशों ने ब्रजेश के एटीएम का सारा पैसा निकाल लिया.