भागलपुर: इलाके में मशहूर बूढ़ानाथ मंदिर वैसे तो शिव भक्ति के लिए जाना जाता है, लेकिन लगन में यहां काफी शादियां होती है. इन शादियों से मंदिर प्रबंधन को मुनाफा तो लाखों में होता है, लेकिन सुविधा नहीं के बराबर होती है.
कहा जाता है कि इस मंदिर में की गयी शादियां सफल होती हैं, बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद उनके साथ होता है. लेकिन शादी संपन्न कराने वाले को नाकों चने चबाना पड़ता है. कभी जाम, तो कभी सुरक्षा की समस्या लोगों को सताती है. यहां लगन में हर दिन कम से कम 20 शादियां होती हैं. मंदिर में शादी कराने वालों की सुरक्षा बाबा भोलेनाथ ही करते हैं. बरात आने पर परेशानी और गंभीर हो जाती है.
बनी रहती है जाम की समस्या
लगन में पांच मिनट की दूरी को तय करने में दो घंटे लग जाते हैं. मंदिर से लेकर बाहर सड़क तक पैर रखने तक की जगह नहीं होती है. कई बार झगड़े की नौबत आ जाती है. किसी दिन अगर यहां कोई बड़ी घटना हो जाये, तो आश्चर्य की बात नहीं होगी. एक साथ कई बरात आने से इस संकरी गली में लोगों को काफी परेशानी हो जाती है.
कहते हैं मंदिर प्रबंधक
मंदिर प्रबंधक वाल्मीकि सिंह का कहना है कि मंदिर में जेनेरेटर की सुविधा हमेशा रहती है. आम दिनों में भी जेनेरेटर रात के 12 बजे तक चलता है. मंदिर के पास दो जेनेरेटर है. पानी के लिए हमेशा मोटर की सुविधा है. सुरक्षा की समस्या यहां गंभीर है.