भागलपुर: अनुदेशकों की बहाली को लेकर रविवार को सैंडिस कंपाउंड परिसर में जिला अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक हुई.
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि राज्य सरकार के उदासीनता के कारण आज अनुदेशक समायोजन के लिए दर-दर भटक रहे है.
लेकिन सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द अनुदेशकों का समायोजन नहीं करती है, तो संगठन के लोग आंदोलन करेंगे. बैठक में फूलेंद्र मिश्र, सुधीर राय, दिलीप कुमार पाठक, शिव प्रसाद, यादव, कलानंद राम, उपेंद्र भगत आदि उपस्थित थे.