भागलपुर: 18 जनवरी को होनेवाले जिला विधिज्ञ संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची के प्रकाशन होने के साथ ही अधिवक्ता उम्मीदवारों ने शनिवार से सघन प्रचार अभियान शुरू कर दिया.
अधिवक्ता उम्मीदवार अपने छोटे-मोटे मामलों के निबटारे की जिम्मेवारी अपने जूनियर अधिवक्ताओं को सौंप कर चुनाव कार्य में लग गये हैं. सिर्फ बड़े मामलों खुद देख रहे हैं. शनिवार को उम्मीदवारों ने कोर्ट परिसर में अन्य अधिवक्ता भाइयों से उनके टेबुल-टेबुल जाकर संपर्क करना शुरू कर दिया. बहुत से उम्मीदवारों ने पंपलेट छपाने के लिए भी दे दिया है. इन उम्मीदवारों ने नियमित रूप से न्यायालय नहीं आनेवाले अधिवक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भेज कर या कॉल कर संपर्क करना शुरू कर दिया है.
चुनाव में अपने जीत तय करने के लिए अधिवक्ता उम्मीदवार कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं से मिल ही रहे हैं. इसके बाद भी उनके घर सवेरे ही पहुंच जा रहे हैं और उनसे अकेले में चुनावी रणनीति पर बात कर रहे हैं. कुछ अधिवक्ता ऐसे भी हैं जिनकी अधिवक्ताओं के बीच अच्छी पकड़ है. वैसे अधिवक्ताओं से उम्मीदवार सबसे पहले मिल रहे हैं. इस बार के चुनाव में युवा अधिवक्ता जिस के पक्ष में वोटिंग करेंगे तो उनकी जीत बहुत हद तक तय मानी जा सकती है. दूसरी ओर युवा अधिवक्ता युवा अधिवक्ता संघ के विकास के साथ अधिवक्ता हितों की रक्षा करने वाले के पक्ष में ही सोच-समझ कर वोटिंग करने का मन बना रहे हैं.