भागलपुर: नगर आयुक्त तारणी दास की अध्यक्षता में सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना 2011 के प्रारुप प्रकाशन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त सभागार में किया गया. नगर सचिव देवेंद्र सुमन ने बताया कि विगत 10 वर्ष पूर्व 2001 में जाति आधारित जनगणना हुई थी. उसके बाद 2011 में जनगणना हुआ.
29 दिसंबर 2013 को इसके प्रारुप का प्रकाशन कर दिया गया है. दावा और आपत्ति में सुधार के लिए निगम क्षेत्र में वार्ड 01 से 51 में सभी पार्षदों की अध्यक्षता में 31 दिसंबर से आठ जनवरी तक आम सभा का आयोजन किया जा रहा है. आम सभा में जनगणना के आधार पर सूची प्रकाशित की गयी है.
अगर किसी व्यक्ति का नाम इसमें छूट गया हो या फिर कोई दावा, आपत्ति हो तो निगम में कुल नौ काउंटर खोले गये हैं. काउंटर पर नि:शुल्क फॉर्म उपलब्ध है.
इच्छुक लोग सुविधानुसार फॉर्म भर कर 18 जनवरी तक जमा कर दें. इसके लिए तीन तरह के फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं. किसी भी व्यक्ति के नाम के विरुद्ध अगर आपत्ति हो तो फॉर्म ए भर कर जमा करें. 2011 के जनगणना के आधार पर जो भी त्रुटि है, उसमें संशोधन कराने के लिए फॉर्म बी का इस्तेमाल करें. अगर किसी व्यक्ति का नाम छूट गया हो तो दर्ज कराने के लिए फॉर्म सी का इस्तेमाल करें. नाथनगर में बायोमिट्रीक कार्ड बनाने की शुरुआत की गयी है. निगम के नौ काउंटरों पर आपत्ति दर्ज करने वाले पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जिसमें प्राधिकृत्त पदाधिकारी सहायक अभियंता हरे राम चौधरी, राकेश कुमार सिन्हा, बैजनाथ प्रसाद शामिल रहेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर,पार्षद संतोष कुमार, रश्मि रंजन, पंकज कुमार, दिनेश तांती सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.