सीतामढी: बिहार के सीतामढी जिला मुख्यालय के सरकारी बस स्टैंड के पास से श्रम विभाग की टीम ने बाल मजदूरी के लिये लुधियाना ले जाये जा रहे आठ बाल श्रमिकों को कल शाम दलालों के चंगुल से मुक्त करा लिया.
श्रम अधीक्षक नीरज नयन ने बताया कि एक स्वयंसेवी संगठन द्वारा बच्चों को बाल मजदूरी के लिए लुधियाना ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर इन बच्चों को दलालों के चंगुल से कल शाम रिहा कराया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दलालों में सुरसंड निवासी मोहम्मद शमशुददीन, मोहम्मद मकसूद और परिहार थाना के धरहड़वा गांव निवासी महेन्द्र कुमार शामिल हैं. नयन ने बताया कि मुक्त कराए गए बच्चों को चाईल्ड लाइन भेज दिया गया है.