भागलपुर: लंबे समय से आवंटन में कटौती के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित होने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. शहर को बमुश्किल चार से छह घंटे भी बिजली नहीं मिली. सुबह से लेकर पूरी रात लोगों को हर तीन घंटे पर आधा घंटा से अधिक बिजली नहीं मिल सकी है.
बिजली के बिना बेहाल लोगों के लिए जीना दुश्वार हो गया है. बिजली कट के कारण उत्पादन पर जबरदस्त असर पड़ा है. सूक्ष्म व लघु उद्योग-धंधा वालों की कमर टूट गयी है. उत्पादन के लायक बिजली नहीं मिलने से कई उद्योगपतियों की मशीनें बंद रही.
पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से जलापूर्ति भी ठीक से नहीं हुई. बिजली आने के साथ जब जल की आपूर्ति शुरू होती है, वैसे ही बिजली कट जाती, इससे लोगों के घर तक पानी पहुंचाना तो दूर, पाइप भी भरना मुश्किल हो गया है. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई लगभग चौपट हो गयी है.