ब्लड बैंक चालू कराने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल की समस्याओं पर चर्चा
ब्लड बैंक चालू कराने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा नवगछिया : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को अनुमंडलीय रोगी कल्याण समिति की बैठक इसके अध्यक्ष एसडीओ राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अस्पताल की समस्याओं पर चर्चा हुई. एसडीओ ने पूर्व की बैठक में मोटर व वाटर टैंक ठीक कराने के लिए […]
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को अनुमंडलीय रोगी कल्याण समिति की बैठक इसके अध्यक्ष एसडीओ राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अस्पताल की समस्याओं पर चर्चा हुई. एसडीओ ने पूर्व की बैठक में मोटर व वाटर टैंक ठीक कराने के लिए लिये गये निर्णय की प्रगति के बारे में पूछा. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ बीपी राय ने बताया कि वाटर टैंक लगाया गया है. आरकेस का बोर्ड लगवाया गया है. एसडीओ ने बच्चों को बेबी पाउडर व बेबी टाॅवेल देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में शव वाहन आ गया है. इसे जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बंद पड़े ब्लड बैंक को चालू कराने के लिए सीएस से बात कर डाॅ अनिल सिन्हा की यहां पदस्थापना की गयी थी. लेकिन उन्होंने अभी तक योगदान नहीं किया है. इसके लिए सीएस को पत्र भेजें. उन्होंने अस्पताल में लाइट की व्यवस्था करने व फूल लगवाने के निर्देश दिये. नगर पंचाय की अध्यक्ष इंद्रा देवी से अस्पताल में 10 लाइट लगवाने का अनुरोध किया गया. सदस्य पवन सर्राफ ने ममता का वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अनुमंडल में लगवाने पर भी चर्चा की गयी.
एसडीओ ने मरीज वार्ड का किया निरीक्षण : एसडीओ ने मरीज वार्ड का भी निरीक्षण किया. महिला मरीजों ने शौचालय में गंदगी होने की शिकायत की. वह बेबी फीडिंग रूम भी गये. मौके पर सदस्य पवन सर्राफ, नगरपंचायत अध्यक्षा इंद्रा देवी, प्रो विजय गुप्ता, प्रो विनोद भगद, डा बी पी राय, डा अरुण सिन्हा, अजय सिंह, विभाष प्रसाद सिंह, अमित सहित कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement