18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहलाम का दौर रात तक चलता रहा

भागलपुर: चेहल्लुम के मौके पर बुधवार को शहर के अलग -अलग मुसलिम इलाकों से परंपरागत तरीके से अखाड़ा निकाला गया. अखाड़ा मोहल्ले से निकल कर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शाहजंगी करबला मैदान पहुंचा. यहां निशान को शाहजंगी तालाब में ठंडा किया गया. इस दौरान विभिन्न मोहल्लों के अखाड़ा जुलूस में शामिल लोग […]

भागलपुर: चेहल्लुम के मौके पर बुधवार को शहर के अलग -अलग मुसलिम इलाकों से परंपरागत तरीके से अखाड़ा निकाला गया. अखाड़ा मोहल्ले से निकल कर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शाहजंगी करबला मैदान पहुंचा.

यहां निशान को शाहजंगी तालाब में ठंडा किया गया. इस दौरान विभिन्न मोहल्लों के अखाड़ा जुलूस में शामिल लोग लाठी, तलवार, भाला आदि से पारंपरिक कला का करतब दिखा रहे थे. इसके अलावा लोग मुंह से आग निकालने का करतब भी दिखा रहे थे. मुहर्रमी धुन बजाया जा रहा था. बम व ताशा की आवाज से शहर गूंज उठे थे. मुल्लाचक अखाड़ा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. बड़े, बच्चे और महिलाएं अखाड़े की अलग -अलग झांकियों देख रहे थे.

अखाड़े को देखने के लिए गांव और शहर के विभिन्न इलाकों से लोग शाहजंगी पहुंच थे. शहर से लगभग 20 अखाड़ों में मौलानाचक, राइन टोला सराय, काजीचक जरहा, हबीबपुर, चमेलीचक, शाहजंगी, हुसैनाबाद, कटघर सूफी टोला, करया रहमानपुर गोरहट्टा चौक आदि मोहल्लों से जुलूस निकाला गया. देर रात तक अखाड़ों का पहलाम होता रहा. इधर, मुहर्रम सेंट्रल कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने बताया कि चेहल्लुम के मौके पर बहुत मोहल्लों से अखाड़ा नहीं निकाला गया है. लगभग 20 मोहल्लों ने चेहल्लुम का लाइसेंस लिया था. पहलाम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए कमेटी व जिला प्रशासन के लोग तातारपुर चौक से लेकर शाहजंगी मेला मैदान तक तैनात थे. उन्होंने बताया कि बड़ी मुहर्रम के अखाड़ा के दौरान नाथनगर व गनीचक मोहल्ले के बीच विवाद के बाद संयम व धैर्य दिखने के लिए कमेटी की ओर से शाहजंगी मेला मैदान में गनीचक के खलीफा को पांच हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया.

जिला प्रशासन ने जगह जगह पर लगाया शिविर
विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर कैंप लगाया गया. किला घाट सराय, ताततारपुर चौक, मुसलिम हाइस्कूल, पंखा टोली हबीबपुर चौक व शाहजंगी मेला मैदान में कैंप लगाया था. कैंप में दंडाधिकारी, पुलिस के अधिकारी, पुलिस के जवान व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्य मौजूद थे. सुरक्षा के मद्देनजर असानदंपुर चौक पर पुलिस के जवान को सुरक्षा में तैनात किया गया था.

सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से तातारपुर चौक, मुसलिम हाइस्कूल के नजदीक, मोहद्दीपुर पंखा टोली व शाहजंगी मेला मैदान में शिविर लगाया गया था. कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने बताया कि अखाड़ा के दौरान शांति व सद्भाव बनी रहे. अखाड़ा तहजीब से चले. बेहतरीन अखाड़ा निकालने वाले मोहल्ले का सम्मान किया जायेगा. कैंप में डॉ मजहर अख्तर शकील, डॉ सलाहउद्दीन अहसन, अकील अहमद, रयाजउद्दीन, लड्डू बाबू, महबूब आलम, प्रो ऐजाज अली रोज, हुमांयू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें