भागलपुर: भागलपुर लोक सभा सीट पर राजद चुनाव लड़ेगा और कोसी स्नातक क्षेत्र से राजद समर्थित उम्मीदवार होगा. राजद नये साल में पूरे दमखम व नये जोश के साथ पार्टी के कार्यक्रमों को आगे ले जायेगा. बुधवार को जिला राजद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने उक्त बातें कही. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 10 जनवरी को राजद गुलाम सरवर का जन्मदिन, 11 को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन, 12 को युवा दिवस के रूप में विवेकानंद जयंती, 24 को जननायक कपरूरी ठाकुर की जयंती और 30 जनवरी को गांधीजी का शहादत दिवस मनाया जायेगा.
प्रदेश महासचिव दीपक सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद अपने लगभग सात साल के कार्यकाल में भागलपुर की सड़क नहीं बना पाये. बिजली देना का वादा हवा-हवाई हो गया. उन्होंने कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा चालू नहीं हो पाया है.
अपने कार्यकाल में हुए विकास को उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने नववर्ष, क्रिसमस व चेहल्लुम पर ईसाई व मुसलिम भाइयों को बधाई दी. बैठक को संबोधित करती पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में जनप्रतिनिधि की उपेक्षा हुई है. गरीबों का सुनने वाला कोई नहीं है. मौके पर नगर अध्यक्ष अरुण कुमार साह ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जायेगा. बैठक को पार्षद नाजनी नाज ने भी संबोधित किया. बैठक में योगमाया साहनी,गौतम बनर्जी,रामशरण यादव, अशोक यादव, प्रदीप यादव, मो नीशू खां सहित पार्टी के अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.