15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सुथरा स्टेशनों की सूची से भागलपुर बाहर

टॉप-10 में भी हम नहीं भागलपुर : भागलपुर स्टेशन ही नहीं मालदा डिवीजन का कोई भी स्टेशन टॉप-10 की श्रेणी में नहीं आ सका है. टॉप-10 की श्रेणी में पहले नंबर पर सूरत, दूसरे में राजकोट, विलासपुर, शोलापुर, मुंबई सेंट्रल, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, बरोदरा, मदुरई व कटिहार के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन शामिल है. छिन जायेगा […]

टॉप-10 में भी हम नहीं

भागलपुर : भागलपुर स्टेशन ही नहीं मालदा डिवीजन का कोई भी स्टेशन टॉप-10 की श्रेणी में नहीं आ सका है. टॉप-10 की श्रेणी में पहले नंबर पर सूरत, दूसरे में राजकोट, विलासपुर, शोलापुर, मुंबई सेंट्रल, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, बरोदरा, मदुरई व कटिहार के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन शामिल है.
छिन जायेगा मालदा डिवीजन से बेहतर सफाई का खिताब! : लगातार कई सालों से भागलपुर जंकशन को मालदा रेल डिवीजन से बेहतर सफाई का खिताब मिलता रहा है. इस बार उम्मीद से परे लग रहा है. बेहतर स्वच्छता व अन्य उपलब्धियों के मामले में मालदा रेल डिवीजन से खिताब छिन सकता है. दरअसल, सफाई व्यवस्था कमजोर हो चुकी है. प्लेटफॉर्म संख्या एक को छोड़ दिया जाये, तो बाकी के प्लेटफॉर्मो की सफाई भगवान भरोसे है.
बावजूद स्थानीय रेलवे अधिकारियों को पूरी उम्मीद है कि फैसला भागलपुर स्टेशन के पक्ष में होगा. क्योंकि जिस हिसाब से भागलपुर स्टेशन में इंफ्रास्ट्रक्चर है, उस हिसाब से खिताब पाने के लिए सही है. इसके अलावा ढेरों काम हुए हैं. वाशिंग एप्रोन बना है. प्लेटफॉर्म चार और पांच की लाइन को डेवलप किया गया है. अब फैसला होना बाकी है. इस माह में ही फैसला होना है कि मालदा रेल डिवीजन का बेहतर स्वच्छता वाला कौन स्टेशन होगा. डीआरएम स्तर से फैसला होना है.
मार्किंग की जा रही है. इस सिलसिले में कुछ दिन पहले स्टेशन सुपरिटेंडेंट मालदा रेल डिविजन कार्यालय होकर आये हैं. अगर भागलपुर स्टेशन को मालदा रेल डिवीजन का बेहतर स्वच्छता का खिताब नहीं मिला, तो स्वच्छता अभियान चलाना बेमतलब साबित हो जायेगा. स्थानीय रेलवे अधिकारी की मानें, तो मालदा रेल डिवीजन से भागलपुर को बेहतर स्टेशन का खिताब सालों से मिलता रहा है. अभी फैसला नहीं आया है, इस माह ही आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें