भागलपुर : 26 जुलाई 2006 की रात रलवे स्टेशन से घर लौटने के समय पटल बाबू रोड स्थित अजंता सिनेमा के पास कांग्रेस नेता दिवेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. तत्कालीन एसपी जेएस गंगवार ने कांड के अनुसंधानकर्ता कोतवाली थाने के दारोगा शशि भूषण सिंह को निलंबित कर दिया था.
मुंगेर के तत्कालीन एसपी रवींद्रण शंकरण ने भी मंटू मंडल की गिरफ्तारी कर दिवेश हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया था, लेकिन बाद में यह मामला भी ठंडा पड़ गया. दिवेश हत्याकांड में समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने हत्याकांड में कई लोगों के नामों का खुलासा किया था. हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया था.