25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नडाल जांच : 533 शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की तैयारी

भागलपुर : जिले में 3118 शस्त्र धारक में 526 शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की तैयारी चल रही है. नेशनल डाटाबेस ऑफ ऑर्म्स लाइसेंस (नडाल) की हो रही यूनिक नंबर जेनरेट में 526 शस्त्र धारकों का कोई अता-पता नहीं मिला. इसमें 241 शस्त्र लाइसेंस धारक मृत पाये गये. 288 शस्त्र धारक के विभिन्न मामलों में यूनिक […]

भागलपुर : जिले में 3118 शस्त्र धारक में 526 शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की तैयारी चल रही है. नेशनल डाटाबेस ऑफ ऑर्म्स लाइसेंस (नडाल) की हो रही यूनिक नंबर जेनरेट में 526 शस्त्र धारकों का कोई अता-पता नहीं मिला. इसमें 241 शस्त्र लाइसेंस धारक मृत पाये गये. 288 शस्त्र धारक के विभिन्न मामलों में यूनिक नंबर जेनरेट नहीं हो पाया, अब उसे रद्द करना पड़ेगा. कुल मिलाकर 2568 शस्त्र धारक का लाइसेंस बच गया है.

गृह मंत्रालय के निर्देश पर हो रहा था रजिस्ट्रेशन. गृह मंत्रालय ने एक वर्ष पहले नेशनल डाटाबेस ऑफ ऑर्म्स लाइसेंस (नडाल) के तहत सभी आवेदक को फॉर्म भरने का निर्देश मिला था. निर्देश में नडाल फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी. इस दौरान जिनका यूनिक नंबर नहीं जेनरेट हुआ, उसका लाइसेंस रद्द करने का आदेश था.
ऑनलाइन मिल सकेगी जानकारी. नडाल प्रक्रिया के हो जाने के बाद किसी भी शस्त्र धारक के नाम से लेकर लाइसेंस आदि की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें