21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा करनेवाला नहीं होगा जदयू कार्यकर्ता : ललन सराफ

प्रेसवार्ता में बोले विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ भागलपुर : महिलाओं को उत्पीड़न से बचाने एवं वर्तमान-भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री कृतसंकल्पित हैं. सूबे में नशाबंदी होगी. इसमें शासन-प्रशासन अपनी भूमिका तय करेगा ही साथ में पार्टी कार्यकर्ता भी जागरूकता अभियान चलायेंगे. खुद पार्टी कार्यकर्ता भी नशे से दूर […]

प्रेसवार्ता में बोले विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ

भागलपुर : महिलाओं को उत्पीड़न से बचाने एवं वर्तमान-भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री कृतसंकल्पित हैं. सूबे में नशाबंदी होगी. इसमें शासन-प्रशासन अपनी भूमिका तय करेगा ही साथ में पार्टी कार्यकर्ता भी जागरूकता अभियान चलायेंगे. खुद पार्टी कार्यकर्ता भी नशे से दूर रहेंगे. अगर कोई कार्यकर्ता शराब का सेवन करता है तो वह पार्टी में नहीं रहेगा.
उक्त बातें सदस्य विधान परिषद ललन सर्राफ ने पत्रकारवार्ता में कहीं. श्री सर्राफ जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ विभूति गोस्वामी के आवास पर आयोजित पत्रकारवार्ता में मीडियाकर्मियों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
इसको लेकर जदयू कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लोगों में जागरूकता फैलायेंगे व नशे से दूर रहने के लिए प्रभात फेरी निकालेंगे. यह प्रभातफेरी जिला स्तर से लेकर प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड स्तर पर निकाली जायेगी. इसमें महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी.
मुख्यमंत्री ने जो लिया संकल्प उसे पूरा किया.
श्री सर्राफ ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो भी संकल्प लिया, उसे पूरा किया और जो पूरा नहीं हुआ उसे पूरा करने को कृतसंकल्पित हैं. सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री ने पूरे बिहार में नशाबंदी करने का एलान कर दिया जो कि एक अप्रैल से प्रभावी भी हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बने 676 दिन बीत गये लेकिन 100 दिन में काला धन वापस लाने, दो करोड़ युवाओं को राेजगार देने, बिहार को विशेष पैकेज देने संबंधी वायदा आज तक पूरा नहीं हुआ.
पांच जून से सदस्यता अभियान. श्री सर्राफ ने कहा कि 5 जून से जद यू सदस्यता अभियान का आगाज करेगा. इस साल पार्टी की सदस्यता लेने वाले के समक्ष एक पेड़ लगाने वाली बाध्यता नहीं होगी.
गोपाल मंडल को दिया जायेगा शो कॉज नोटिस. गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई के बाबत श्री सर्राफ ने कहा कि उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. रहीं बात निष्कासन की तो उन्हें शोकाज दिया जायेगा, इसके बाद ही उन पर कार्रवाई तय की जायेगी.
जनप्रतिनिधियों को और रहना होगा सचेत. श्री सर्राफ ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जनप्रतिनिधियों को और सचेत रहना होगा. उन्हें लोगों को जागरूक करना होगा. क्योंकि उनकी बातों का जनता पर गहरा प्रभाव पड़ता है.
एमएलसी ललन सर्राफ का हुआ स्वागत. सदस्य विधान परिषद ललन सर्राफ का भागलपुर आगमन पर फूलमालाओं से लादकर उनका स्वागत किया गया. रेडक्रास राेड स्थित जदयू के जिलाध्यक्ष के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ विभूति भूषण गोस्वामी, पूर्व जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार, जिला महासचिव रंजन सिंह ने बुके देकर स्वागत किया. जबकि जदयू के कोषाध्यक्ष संजय साह, वरिष्ठ नेता पप्पू साह, महानगर अध्यक्ष सुड्डू सांई ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर पार्टी के प्रवक्ता मो परवेज अख्तर, मो इबरार अंसारी, इंद्रप्रकाश मंडल, लक्ष्मीकांत मंडल, सुमन यादव, ब्रज किशोर सिंह, शेखर पांडेय आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें