कहलगांव : एनटीपीसी कहलगांव के थ्री डी ऐश डाइक का निर्माण कार्य बुधवार को मजदाहा गांव के किसानों ने रोक दिया. ग्रामीणों के विरोध पर संवेदक ने निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, ट्रैक्टर व मजदूरों को काम से हटा लिया. सूचना मिलने पर एनटीपीसी के एजीएम टी गोपाल कृष्णा, एनटीपीसी के थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एजीएम व थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से काम में बाधा नहीं डालने का आग्रह किया,
लेकिन लोग नहीं माने. ग्रामीण कार्यस्थल पर ही धरना पर बैठ गये. ग्रामीण राजेंद्र मंडल, श्रीलाल यादव, कारू यादव, राधाकांत यादव आदि ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. कार्य स्थल पर उपस्थित संवेदक ने बताया कि कार्य का विरोध कर रहे ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है. इसके बावजूद ये लोग काम में अड़ंगा लगा रहे हैं.