अंक से छेड़छाड़ मामले में विवि प्रशासन ने शिक्षक डॉ रामाशीष पूर्वे को काली सूची में डाला
Advertisement
विवि ने किया प्रतिबंधित, बिहार बोर्ड ने बनाया हेड परीक्षक
अंक से छेड़छाड़ मामले में विवि प्रशासन ने शिक्षक डॉ रामाशीष पूर्वे को काली सूची में डाला तीन साल तक परीक्षा से जुड़े तमाम चीजों पर काम करने से किया प्रतिबंधित भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन ने अंक से छेड़छाड़ मामले में मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक डॉ रामाशीष पूर्वे को परीक्षा से जुड़े कार्य […]
तीन साल तक परीक्षा से जुड़े तमाम चीजों पर काम करने से किया प्रतिबंधित
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन ने अंक से छेड़छाड़ मामले में मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक डॉ रामाशीष पूर्वे को परीक्षा से जुड़े कार्य करने पर तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया है, लेकिन इंटर कॉपी मूल्यांकन के लिए बिहार बोर्ड ने डॉ पूर्वे को हेड परीक्षक बनाया है. मारवाड़ी कॉलेज में चल रहे कॉपी मूल्यांकन कार्य में वह कार्य कर रहे हैं. इसे लेकर मारवाड़ी कॉलेज पार्ट थ्री के छात्र गुलशन कुमार ने बिहार विद्यालय शिक्षा समिति व डीएम को पत्र भेज कर कहा कि विवि द्वारा काली सूची में डाले गये शिक्षक को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है.
ऐसे में कॉपी जांचने के दौरान फिर से अनियमितता हो सकती हैं. डॉ पूर्वे पर बीएड कॉपी में छेड़छाड़ कर नंबर बढ़ाने का आरोप लगा है. इसे लेकर विवि में छात्र संगठनों ने हंगामा भी किया था. डॉ रामाशीष पूर्वे ने बताया कि उन्हें बोर्ड से ही पत्र मिला है कॉपी जांचने के लिए. पत्र के आधार पर कॉपी मूल्यांकन के कार्य में सेवा दे रहे हैं.
उनके ऊपर लगे छेड़छाड़ का आरोप गलत है. एक साजिश के तहत कुछ लोगों ने फंसाया है. विवि का निर्देश का वह पालन कर रहे हैं. केंद्राधीक्षक डॉ निशा राय ने बताया कि कॉलेज की ओर से नाम नहीं भेजा गया था. परीक्षा बोर्ड से ही शिक्षक पूर्वे का नाम भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement