शर्म की बात एक महिला का पुतला जलाया पार्षदों ने : रानी चौबे
Advertisement
पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे ने पुतला दहन को शर्मनाक कहा
शर्म की बात एक महिला का पुतला जलाया पार्षदों ने : रानी चौबे पार्षदों द्वारा पुतला दहन को लेकर पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे ने कहा बड़े शर्म की बात है कि एक महिला का पुतला जलाया गया और सब लोग देखते रहे. उन्होंने कहा कि पूरे शहर की महिलाओं का यह अपमान है. […]
पार्षदों द्वारा पुतला दहन को लेकर पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे ने कहा बड़े शर्म की बात है कि एक महिला का पुतला जलाया गया और सब लोग देखते रहे. उन्होंने कहा कि पूरे शहर की महिलाओं का यह अपमान है. उन्होंने कहा कि इन गण्यमान्य लोगों को सामने आकर सहयोग करना चाहिए ना कि प्राॅब्लम क्रियेट किया जाना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी कंपनी आती है तो शुरू में परेशानी होती है. हर हाल में पाइप लाइन का काम होगा और एजेंसी जनता के लिए यह काम कर रही है. उन्होेंने कहा कि पाइप के लिए 24 अगस्त को ऑर्डर दिया गया. 11 मार्च को फिर रिमाइडंर भेजा गया है. होली को लेकर ट्रांसपोर्ट में लेट के कारण पाइप आने में देरी हो गयी. उन्होंने कहा कि एजेंसी के तरफ से मेयर को पाइप के बारे में सारी जानकारी का पत्र भेजा जा रहा है.
भागलपुर : शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदों ने पैन इंडिया एजेंसी के खिलाफ मोरचा खोल दिया. पार्षदों ने पैन इंडिया के अधिकारियों का पुतला जलाया और 30 मार्च को एजेंसी के कार्यालय में तालाबंदी करने की घोषणा की. पार्षदों ने कहा कि 25 से 28 मार्च तक पाइप गिराने की बात पैन इंडिया एजेंसी ने की थी.
पाइप नहीं आने पर सोमवार को पार्षदों ने पार्षद एकता मंच के बैनर तले मंच के संयोजक पार्षद संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में निगम परिसर में पैन इंडिया के कार्यालय के सामने एजेंसी के जीएम शशि मोहन झा और पीआरओ रानी चौबे का पुतला जलाया. पार्षदों नेे नारा भी लगाया पैन इंडिया भागलपुरवासियों को जल दो,
नहीं तो भागलपुर से चल दो. मंच के संयोजक संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एजेंसी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शहर की जलापूर्ति को लेकर इस कंपनी को यहां से चलता कर दिया जायेगा. संयोजक ने कहा कि 30 मार्च को एजेंसी के कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement